भूपेश बघेल ने BJP-RSS पर साधा निशाना: बोले- डर दिखाकर 3 बार जीता चुनाव, पंड़ित प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री फैला रहे अंधविश्वास

0


Bhupesh Baghel Durg: दुर्ग में आयोजित अखिल भारतीय एससी, एसटी, ओबीसी संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के संविधान पर्व एवं राज्य स्तरीय सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी, आरएसएस और चर्चित कथावाचकों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, देश में हिंदू कभी खतरे में नहीं था, लेकिन जब से बीजेपी-आरएसएस सत्ता में आई है, तब से “हिंदू खतरे में है” का डर दिखाकर तीन बार चुनाव जीत चुकी है।

‘अब ये लोग हिंदू नहीं सतनातनी कहने लगे’

भूपेश बघेल ने कहा कि आज न अनुसूचित जाति खतरे में है, न जनजाति, न पिछड़ा वर्ग और न ही अल्पसंख्यक। बीजेपी केवल डर फैलाकर राजनीति कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब ये लोग खुद को हिंदू नहीं बल्कि “सनातनी” कहने लगे हैं।

दुर्ग में आयोजित अखिल भारतीय एससी, एसटी, ओबीसी संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के संविधान पर्व एवं राज्य स्तरीय सम्मेलन में मौजूद कांग्रेसी।

मुगलों- सुल्तानों के दौर में भी नहीं था खतरा

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान भी हिंदू खतरे में नहीं था। देश आजाद हुआ तब भी कोई खतरा नहीं था। मुगलों, सुल्तानों और मुसलमान शासकों के दौर में भी हिंदू सुरक्षित था। असल में जब से आरएसएस और बीजेपी की सरकार बनी है, तभी से हिंदू खतरे में है, की राजनीति शुरू हुई है।

कथावाचकों पर सीधा हमला

भूपेश बघेल ने कथावाचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में दो महाराज घूम रहे हैं-प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री। ये भगवान शिव या हनुमान के बारे में नहीं बताते, बल्कि टोटके और अंधविश्वास की बातें करते हैं।

उन्होंने कहा कि समाज जितना पढ़ा-लिखा होता जा रहा है, उतना ही अंधविश्वासी भी बनता जा रहा है। आम लोग इन कथावाचकों से ज्यादा जानते हैं कि शिव कौन हैं, हनुमान कौन हैं और पूजा कैसे की जाती है ?

Pradep Mishra - dhirendra shashtri
कथावाचक प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री।

श्रद्धालुओं की हालत वही, महाराजों की हालत सुधरी

भूपेश बघेल ने कहा कि लोग वहां जाकर खूब पैसा चढ़ाते हैं, विधि-विधान करते हैं, लेकिन उनकी स्थिति सुधरी या नहीं, इसका कोई पता नहीं है। हां, इन दोनों महाराजों की हालत जरूर बहुत सुधर गई है। हमारे महापुरुषों ने समाज से अंधविश्वास दूर किया, लेकिन आज लोग फिर उसी ओर लौट रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रायपुर से दुर्ग तक चलेगी मेट्रो ट्रेन: DPR के लिए 5 करोड़ मंजूर, रायपुर-दुर्ग और भिलाई का SCR के तहत होगा विकास

सर्वे पर बोले- यह बीजेपी का डर है

अपने नाम पर कराए जा रहे सर्वे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि उनसे पूछा जा रहा है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए या नहीं। उन्होंने सवाल किया कि इसका क्या मतलब है ? पुलिस और न्याय व्यवस्था है, फैसला कोर्ट करता है।

उन्होंने कहा कि अमित शाह द्वारा इस तरह के सर्वे कराए जा रहे हैं, जो बीजेपी का डर दर्शाते हैं। यह डराने की कोशिश है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में SIR का काम पूरा: वोटर्स 23 दिसंबर से वेबसाइट पर देख सकेंगे अपना नाम, राजनीतिक दलों को दी जाएगी सूची

Leave A Reply

Your email address will not be published.