BIG BREAKING: 32 घंटे बाद यहां मिले MP Ashok Kumar Yadav के लापता बेटे, पढ़िए

0

प्रभाष रंजन, दरभंगा। मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव के पुत्र विभूति कुमार यादव को पुलिस ने लगभग 32 घंटे बाद बरामद कर लिया है। विभूति बिशनपुर थाना क्षेत्र के एकमी शोभन बाईपास स्थित एक बगीचे में अकेले बैठे मिले। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित अवस्था में बरामद किया है, हालांकि फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है

रविवार सुबह से थे लापता

  • विभूति कुमार यादव, उम्र 24 वर्ष, रविवार सुबह 8 बजे दरभंगा शहर के बंगाली टोला स्थित आवास से लापता हो गए थे।

  • लापता होने के बाद उनका मोबाइल और पर्स भी घर पर ही था, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई थी।

  • इस घटना के बाद सांसद अशोक यादव ने लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

  • पुलिस ने साइबर सेल व तकनीकी टीम की मदद से लगातार खोज अभियान चलाया।

एकांत में बगीचे से मिले

  • मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बिशनपुर थाना क्षेत्र के एकमी शोभन बाईपास के पास एक बगीचे में अकेला बैठा है।

  • मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान विभूति कुमार यादव के रूप में की।

  • उन्हें तुरंत सुरक्षा घेरे में लेकर थाने लाया गया है।

  • फिलहाल पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे वहां कैसे पहुंचे और इतने समय तक कहां थे।

पुलिस जांच जारी, मीडिया से बना रखी है दूरी

पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल मीडिया को कोई स्पष्ट जानकारी देने से इनकार किया है

सूत्रों के अनुसार, विभूति से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि उनके लापता होने के पीछे कोई आपराधिक साजिश, मानसिक तनाव या अन्य कारण था या नहीं।

महत्वपूर्ण बिंदु एक नजर में:

बिंदु विवरण
लापता व्यक्ति विभूति कुमार यादव (24 वर्ष)
पिता सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव (मधुबनी)
लापता समय रविवार सुबह 8 बजे
बरामदगी स्थान बिशनपुर थाना क्षेत्र, एकमी शोभन
बरामदगी समय मंगलवार (32 घंटे बाद)
स्थिति सुरक्षित, पुलिस की निगरानी में

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.