PM किसान योजना से जुड़े किसानों के लिए बड़ी खबर, इस दिन जारी होगी 20वीं किस्त
नई दिल्ली | अगर आप भी किसान है और 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जल्द ही, सरकार की तरफ से देश भर के लाखों किसानों का इंतजार खत्म किया जा सकता है. इस खबर को सुनकर किसान भी काफी खुश दिखाई देने वाले हैं. आज हम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबर के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
किसानों को बड़ा तोहफा
सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इनमें से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. अभी तक इस योजना की 19 किस्त जारी हो चुकी है और किसान इसकी 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. खबरें सामने आ रही है कि 20वीं किस्त 31 जुलाई 2025 से पहले जारी कर दी जाएगी.
अभी तक इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. खबरें सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जुलाई महीने में एक कार्यक्रम के दौरान 20वीं किस्त का लाभ किसानों को दिया जाएगा.
मिलेगा योजना का लाभ
इसको लेकर ऐलान भी कर दिया जाएगा, 20वीं किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलने वाला है जिन्होंने ई- केवाईसी करवाई है. अगर आपने अभी तक भी ई केवाईसी नहीं करवाई है, तो तुरंत करवा लीजिए नहीं तो आपको 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिलने वाला. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए सरकार की तरफ से किसानों के खातों में हर साल 6000 रुपये डाले जाते हैं. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह राशि एक साथ नहीं डाली जाती, बल्कि हर 4 महीने में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.
अभी तक इस योजना की 19 किस्त जारी की जा चुकी है. अब 20वीं किस्त जल्द ही जारी कर दी जाएगी, आखिरी किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी. pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी केवाईसी करवा सकते हैं और नई किस्त का लाभ उठा सकती है. ई- केवाईसी की वजह से पहले भी कई किसानों को 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिला था.