Bihar Generic Medicine Scheme: अब गांव में ₹100 की दवा सिर्फ ₹10 में —हर पंचायत में खुलेंगे Medical Centres

0

“बिहार के गांवों में जन औषधि केंद्रों की शुरुआत” — आशा, बचत, बदलाव और गांव। अब गांव में ही मिलेगी सस्ती दवा! बिहार के हर पंचायत में खुलेगा जन औषधि केंद्र। दवा के लिए शहर नहीं जाना होगा! बिहार के गांवों में शुरू होंगे जन औषधि केंद्र, दाम सिर्फ ₹10@पटना, 

बिहार की नई पहल: गांव में खुलेगा मेडिकल स्टोर, दवाएं 80% तक सस्ती!

बिहार की नई पहल: गांव में खुलेगा मेडिकल स्टोर, दवाएं 80% तक सस्ती!फार्मेसी वालों के लिए सुनहरा मौका! गांव में खुलेगा केंद्र, मिलेगी सरकारी मान्यता।बिहार के हर गांव में दवा की दुकान? अब ₹100 की दवा मिलेगी सिर्फ ₹15 में!। अब गांवों में भी WHO-प्रमाणित दवाएं! बिहार सरकार की नई योजना से हर घर तक स्वास्थ्य सेवा@पटना, देशज टाइम्स।

अब गांवों में भी सस्ती दवाएं! बिहार के हर पंचायत में खुलेंगे जन औषधि केंद्र  

पटना, अब दवाओं के लिए शहर भागने की जरूरत नहीं, क्योंकि बिहार सरकार ने गांवों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (PMBJP) खोलने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इससे न केवल गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को 50-80% तक सस्ती दवाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय फार्मेसी डिग्रीधारकों को रोजगार भी मिलेगा।

हर पंचायत में खुलेगा जन औषधि केंद्र

बिहार में प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) के माध्यम से गांव-गांव में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। पहले चरण में मुजफ्फरपुर जिले के 7 पैक्स का चयन किया गया है। मीनापुर प्रखंड के पिपराहा असली पैक्स को दवा बिक्री का लाइसेंस जारी भी कर दिया गया है।

ग्रामीणों को मिलेंगी WHO-प्रमाणित सस्ती दवाएं

बाजार में जो दवाएं ₹100 में मिलती हैं, वही दवाएं जन औषधि केंद्र पर ₹10-₹15 में उपलब्ध होंगी। ये सभी दवाएं WHO की गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरती हैं। मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, स्किन प्रॉब्लम जैसी बीमारियों की जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी।

फार्मेसी डिग्रीधारकों को मिलेगा रोजगार

योजना के अनुसार, हर जन औषधि केंद्र पर B.Pharma या D.Pharma डिग्रीधारी व्यक्ति की नियुक्ति अनिवार्य है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर होंगी। पैक्स अध्यक्ष ही योग्य फार्मासिस्ट को नियुक्त कर ड्रग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

कौन-कौन से PACS चुने गए हैं?

 चयनित 7 PACS:। पिपराहा असली (मीनापुर) – लाइसेंस मिल चुका है। बिशनपुर गोकुल (औराई)। तरौरा गोपालपुर (मुशहरी)। पकाही और किशुनपुर मोहिनी (कुढ़नी)। करजाडीह (मड़वन)। बहिलबारा रूपनाथ दक्षिणी (सरैया)। इन केंद्रों की स्थापना के लिए ड्रग लाइसेंस की प्रक्रिया जारी है।

पैक्स या पंचायत सरकार भवन में होंगे केंद्र

जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनरेश पांडेय ने बताया कि:

“जहां PACS के पास गोदाम उपलब्ध नहीं, वहां पंचायत सरकार भवन में केंद्र खोले जाएंगे। PACS को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.