Bihar News : समस्तीपुर की गायब छात्रा मोनिका आई सामने ! बोली- ‘हम भागे नहीं, अपने लवर से शादी कर लिए हैं.’

0

Bihar News : बिहार के दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज से गयाब हुई समस्तीपुर की रहने वाली छात्रा मोनिका को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद लापता लड़की का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वो कह रही है कि उसने शादी कर ली है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं, जिसमे वो दावा कर रही है कि उसने शादी कर ली है।

इस वायरल वीडियो में छात्रा ने कहा कि हम भागे नहीं हैं, बल्कि अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली है। इस वीडियो में मोनिका ने आगे कहा कि – “मैंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है, कोई दबाव नहीं है। जो लोग मेरी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर फैला रहे हैं, वे तुरंत हटा लें, अन्यथा मैं सब पर मानहानि का मुकदमा करूंगी।”

— SAMASTIPUR TODAY (@samastipurtoday) July 3, 2025

बता दें कि छात्रा समस्तीपुर की रहने वाली है और दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज से पीजी की पढ़ाई कर रही थी। वह पॉलिटिकल साइंस में पीजी सेकंड सेमेस्टर की 22 वर्षीय छात्रा मोनिका 27 जून से लापता थी। वह उस दिन कॉलेज भी गयी थी, जिसकी पुष्टि कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज से हुई थी, लेकिन कॉलेज से बाहर निकलने की कोई भी रिकॉर्डिंग नहीं मिली थी।

इसी के बाद उसके गायब होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी। जिसके बाद पुलिस पिछले 6 दिनों से छात्रा की तलाश में जुटी थी। पुलिस छात्रा के गायब होने को लेकर अलग-अलग एंगल से जांच कर रही थी, लेकिन कॉलेज के सीसीटीवी में उसके प्रवेश का फुटेज मिलने और निकलने का वीडियो नहीं होने की वजह से कई सवाल उठ रहे थे। वहीं छात्रा की सुरक्षित बरामदगी को लेकर दरभंगा के सांसद से लेकर बिहार सरकार के मंत्री तक, डीजीपी और एसएसपी से मिल चुके हैं। कई छात्र और महिला संगठनों ने इसको लेकर आवाज़ उठायी थी और आंदोलन की तैयारी की जा रही थी।

मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक महीने की कॉल डिटेल्स से यह साबित हो रहा है कि मोनिका ने अपने परिवार के अलावा किसी अन्य से कोई संपर्क नहीं किया था। अब अचानक उसके शादी के वीडियो आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.