Bihar Politics : पटना में वक्फ कानून के खिलाफ विशाल रैली, तेजस्वी ने कहा- ‘ये देश किसी के बाप का नहीं है.’

0

Bihar Politics : पटना के गांधी मैदान में आज “वक्फ बचाओ–दस्तूर बचाओ” विशाल रैली और सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आज इस रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद पप्पू यादव जैसे विरोधी भी एक साथ मंच पर दिखे। इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता सलमान खुर्शीद भी शामिल हैं। इस रैली का आयोजन इमारतें-ए-शरिया कर रही है। यह रैली, सम्मेलन वक्फ संशोधन बिल 2025 के विरोध में रखी गई है। 

पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के साथ झारखंड और बंगाल से भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हैं। इस कार्यक्रम को कांग्रेस और RJD का समर्थन प्राप्त है। वक्फ बिल के विरोध में हो रहे इस रैली को कांग्रेस और राजद बड़े मौके के रूप देख रही है। यही कारण है कि इस सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, पप्पू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए।

इस रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि – ‘स्वतंत्रता की लड़ाई में हिंदू-मुस्लिम सभी शामिल थे। सबसे जुड़ी बात कि आपकी जमीन को छीना जा रहा है। बीजेपी सत्ता से जाने वाली है।’ ‘गरीब, पिछड़ा, दलित समाज के वोट का अधिकार भी छीनने जा रही है। अभी इलेक्शन कमीशन का नोटिफिकेशन आया है कि वो नई वोटर लिस्ट बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि ये देश किसी के बाप का नहीं है।’

वक्फ कानून का विरोध करने पहुंचे खुर्शीद :

आज पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर खुर्शीद ने कहा कि हम वक्फ कानून का विरोध करने के लिए रैली में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज वक्फ के साथ-साथ संविधान को भी बचाना है. बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि सभी दलों ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस पर जरूर गौर किया जाना चाहिए, यह बहुत चिंता का विषय है। खुर्शीद ने कहा कि आज भारत को यह देखने की जरूरत है कि हम कहां पीछे जा रहे हैं। हम लड़ाई-झगड़े करके पीछे जा रहे हैं।

इस रैली के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। बिहार में मुस्लिम आबादी लगभग 16 फीसदी के आसपास है। मुस्लिमों वोटों का झुकाव साफतौर पर राजद की तरफ है। कांग्रेस भी मुस्लिमों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। वक्फ बिल का विरोध करते हुए RJD और कांग्रेस की कोशिश है कि चुनावी साल में रैली के जरिए मुस्लिम वोटों को एकजुट रखा जाए और किसी भी होने वाले संभावित बिखराव से बचा जाएं ताकि NDA पर मजबूत दबाव बनाया जा सके।

इस रैली का नेतृत्व मौलाना अहमद वली फैजल रहमानी कर रहे हैं। साथ ही मीडिया कॉन्वीनर का काम फैजल रहमानी कर रहे हैं। यह आयोजन इमारत -ए-शरिया द्वारा किया जा रह है, जो संस्था बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सक्रिय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.