Bihar Politics: तेजस्वी यादव के सूत्र-‘मूत्र’ बयान पर बवाल, बीजेपी पर साधा निशाना, बोले, हम हीं मांगते है हमेशा माफी
हाइलाइट्स
- तेजस्वी ने अपने बयान को ठहराया सही
- चुनाव आयोग पर भी उठाए थे सवाल
- तेजस्वी बोले- हमेशा हम ही मांगते हैं माफ़ी
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव अपने उस विवादास्पद बयान पर आज भी कायम हैं, जिसमें उन्होंने ‘सूत्र’ को ‘मूत्र’ कहा था। रविवार को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर बोलते हुए उनकी जुबान फिसल गई थी, जिसके बाद से यह बयान पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। तेजस्वी ने सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए अपने बयान को सही ठहराया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी तीखा हमला बोला।
क्या था ‘मूत्र’ वाला बयान?
दरअसल, चुनाव आयोग ने सूत्रों के हवाले से यह आशंका जताई थी कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सकते हैं। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया था कि इसके क्या सबूत हैं और सूत्र के हवाले से इतनी बड़ी बात कैसे कही जा सकती है। उन्होंने कहा था, “हम ऐसे सूत्र को मूत्र समझते हैं, जिनसे दुर्गंध फैलती है।”
तेजस्वी ने अपने बयान को ठहराया सही
सोमवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “…हर बार उन्हें खंडन जारी करना पड़ता है और माफी मांगनी पड़ती है। इसलिए, ‘सूत्र’ को ‘मूत्र’ नहीं बोलेंगे तो क्या बोलेंगे…?” उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कभी शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन की बात नहीं करते। उन्होंने एक “बाबा” का जिक्र करते हुए कहा कि “इनके एक बाबा मूत्र पीने की बात करते हैं, तो क्या उससे शुद्धि होगी।”
चुनाव आयोग पर भी उठाए थे सवाल
तेजस्वी यादव ने अपने शुरुआती बयान में चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि “क्या चुनाव आयोग की तरफ से कोई प्रेस नोट आया है? क्या कोई दस्तावेज जारी किया गया है? ये खबर कहां से आई है?” उन्होंने चुनाव आयोग पर खुद आगे आने के बजाए, सूत्रों के हवाले से खबरें चलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि “ये वही सूत्र हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लाहौर, कराची और इस्लामाबाद पर कब्ज़ा किया था।
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) से पहले महागठबंधन में झारखंड मु्क्ति मोर्चा ने एंट्री ले ली है। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के बाद अब JMM की नजर बिहार पर है। इसके लिए पार्टी महागठबंधन (Mahagathbandhan) में शामिल होने के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें