Bilaspur ACB Action: बिलासपुर में ACB का बड़ा एक्शन.. नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, नामांतरण कराने के नाम पर मांगी थी घूस

0


Bilaspur ACB Action : बिलासपुर जिले के सीपत तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अधिकारी ने एक किसान से उसकी मां की जमीन की फौती दर्ज कराने और नामांतरण के लिए 1.50 लाख रुपये की मांग की थी।

शिकायत के बाद बिछाया गया ट्रैप

Bilaspur ACB Action: बिलासपुर में ACB का बड़ा एक्शन.. नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, नामांतरण कराने के नाम पर मांगी थी घूस
नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे

ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने 30 अक्टूबर को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि उसकी दिवंगत मां के नाम पर 21 एकड़ कृषि भूमि है और फौती दर्ज करने के एवज में अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी। सत्यापन के दौरान मामला सही पाया गया और 1.20 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।

कॉफी हाउस में हुई डील, ACB ने किया धरपकड़

10 नवंबर को आवेदक को 50 हजार रुपये की पहली किस्त देकर भेजा गया। आरोपी ने यह रकम एनटीपीसी सीपत स्थित एक कॉफी हाउस में ली, लेकिन जैसे ही उसने नोट थामे, पहले से तैयार एसीबी टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि बरामद कर ली गई है।

ये भी पढ़ें:  Durg Bank Ghotala: ग्राहकों से वसूली रकम निजी खर्च में उड़ाई, दुर्ग में 85 लाख घोटाला करने वाले 6 बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है। एसीबी के डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पिछले डेढ़ साल में बिलासपुर में की गई 37वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है।

एसीबी ने आम लोगों से अपील की है कि वे रिश्वत की मांग से जुड़े मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। इसके लिए मोबाइल नंबर 9926111932 और फोन नंबर 07752-250362 जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:  CG NEWS: जशपुर का सूटकेस मर्डर केस, हथौड़ी से पति की हत्या,लाश सूटकेस में डाली, ट्रेन से भागी बीवी!

Leave A Reply

Your email address will not be published.