बिस्किट की खीर : बच्चों को जरूर पसंद आएगी यह डिश, पूरे परिवार के लिए रहेगी परफेक्ट चोइस

0


खीर हमारे देश की सबसे परंपरागत और प्रचलित मिठाइयों में से एक है। शायद ही कोई हो जिसने इसका स्वाद नहीं चखा हो। यह जिस भी चीज से बनती है वह अपने अनूठे जायके के कारण दिलों पर राज करती है। आपने वैसे तो कई तरह की खीर खाई ही होंगी जैसे चावल की खीर, लौकी की खीर या फिर साबुदाने की खीर लेकिन क्या आपने कभी बिस्किट से बनी हुई खीर खाई है? अगर नहीं तो आज हम आपको यह स्पेशल डिश बनाना सिखाएंगे। इसे बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। बच्चों को बिस्किट काफी पसंद होते हैं। ऐसे में वे इस डिश पर फिदा हुए बिना नहीं रह पाएंगे। वे जल्द ही इसे दुबारा बनाने की मांग करने लगेंगे। कह सकते हैं कि यह पूरे परिवार के लिए शानदार चोइस रहेगी।

biscuit kheer,biscuit kheer children,biscuit kheer family,biscuit kheer tasty,biscuit kheer ingredients,biscuit kheer recipe,biscuit kheer sweet dish

सामग्री 

बिस्किट (कोई भी) – 1 कप
गरम किया हुआ दूध – 1 लीटर
ब्राउन शुगर या शुगर – ¾ कप
इलायची पाउडर – थोड़ा सा
काजू रोस्ट किया हुआ

बिस्किट की खीर : बच्चों को जरूर पसंद आएगी यह डिश, पूरे परिवार के लिए रहेगी परफेक्ट चोइस #Recipe
विधि 

सबसे पहले दूध में शक्कर मिलाकर उसे अच्छी तरह से उबालकर लगभग ¾ लीटर कर लें।फिर उसे गैस से उतारें और उसमें बिस्किट तोड़कर डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। इसके साथ में इलायची पाउडर भी डालें। फिर काजू को हल्का सा घी में रोस्ट करके खीर के ऊपर सजाएं। तैयार है बिस्किट की खीर। इसके बाद इसे गरमागरम सर्व करें।








Leave A Reply

Your email address will not be published.