लीला साहू पर दिए बयान से बीजेपी आलाकमान नाराज! सीधी सांसद राजेश मिश्रा को पार्टी थमा सकती है नोटिस

0


Bhopal News: सूत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी सांसद को नोटिस जारी करके जवाब मांग सकती है. सांसद के “उठवा लेने” जैसे शब्द से संगठन नाराज है

लीला साहू पर बयान को लेकर बीजेपी, सीधी सांसद राजेश मिश्रा को दे सकती है नोटिस

Bhopal News: सीधी से बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा, लीला साहू पर दिए अपने बयान को लेकर मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी सांसद को नोटिस जारी करके जवाब मांग सकती है. सांसद के “उठवा लेने” जैसे शब्द से संगठन नाराज है. पार्टी संगठन का मानना है कि देशभर में उनके बयान से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. सूत्रों की माने तो संगठन का मानना है कि महिला के प्रति सांसद का बयान ठीक नहीं है.

सांसद ने दी सफाई

सोमवार को सीधी सांसद राजेश मिश्रा भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. लीला साहू पर दिए बयान को लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने यह कहा था हमारे पास हॉस्पिटल का स्टाफ है. आशा कार्यकर्ताएं हैं, जननी एक्सप्रेस के माध्यम से वहां से उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती करेंगे. मैंने बयान दिया है उसे पूरा देखा जाए.

सांसद ने आगे कहा कि मेरी मंशा स्पष्ट है, किसी भी महिला के प्रति हम इस तरह की बात नहीं कर सकते हैं. हम संस्कारवान पार्टी के सदस्य हैं. विंध्य में बातचीत अलग तरीके से की जाती है. हम हमारी भाषा में यह कहते हैं कि पेशेंट को इस स्थान से उठाकर दूसरी जगह ले जाओ.

ये भी पढ़ें: MP News: छतरपुर में माता-पिता ने जिंदा बेटी का किया पिंडदान, कराया मुंडन, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

इस बयान पर हुआ बवाल

बीजेपी सांसद ने लीला साहू के वीडियो पर कहा था कि तारीख बताओ, हम एक हफ्ते पहले उठवा लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि जो गर्भवती महिलाएं हैं, उनको पूरी सुरक्षा दी जा रही है. हमारी आशा कार्यकर्ता हैं, हमारे डॉक्टर हैं और अगर ऐसा लगता है तो उन्हें पूरा ट्रीटमेंट और जच्चा-बच्चा सबको सुरक्षित रखा जाएगा.

लीला साहू ने की थी सड़क की मांग

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रहने वाली लीला साहू ने खराब सड़क को लेकर वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने खराब सड़क को बनवाने की बात की थी. इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि मैं गर्भवती हूं और नौवां महीना है. इस गांव में छह महिलाएं और गर्भावस्था में हैं. इन्हें कुछ होता है तो अच्छा नहीं होगा. इस वीडियो पर सीधी सांसद का बयान सामने आया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.