मैनपाट में खत्म हुआ BJP का प्रशिक्षण शिविर, वापस लौटे CM साय और दोनों डिप्टी CM, जानें 3 दिनों में MLA और MP ने क्या सीखा

0


CG News: छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ मैनपाट में तीन दिवसीय BJP का प्रशिक्षण शिविर खत्म हो गया है. जानें इन तीन दिनों में विधायकों और सांसदों ने प्रशिक्षण शिविर में क्या-क्या सीखा-

CG News: सरगुजा जिला स्थित मैनपाट में चल रहे 3 दिवसीय BJP प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है. 7 जुलाई से 9 जुलाई तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी के सांसदों और विधायकों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संगठन से जुड़े नेताओं ने टिप्स दिए. 9 जुलाई को शिविर के समापन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा रायपुर वापस लौट आए हैं. जानिए तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण शिविर में MLA और MP ने क्या-क्या सिखा?

पहले दिन क्या हुआ?

भारतीय जनता पार्टी ने सांसदों और विधायकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मैनपाट में किया गया. विधायकों और सांसदों को 3 दिन तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग विषयों की जानकारी दी गई. पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायकों और सांसदों को जमीन से जुड़े रहने की बात कही. इसके अलावा अनर्गल बयान देने से बचने के निर्देश दिए. वहीं, भ्रष्टाचार दूर रहने को कहा गया.

दूसरे दिन क्या हुआ?

प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने BJP विधायकों और सांसदों को एकात्म मानववाद के साथ ही लोक व्यवहार ,समय प्रबंधन पर व्याख्यान दिए. उन्होंने कहा की एक जनप्रतिनिधि को अपना व्यवहार जन अनुरूप रखना चाहिए. उन्होंने एक जनप्रतिनिधि को अपना समय प्रबंधन कैसे करना है, जनता, परिवार और कार्यकर्ताओं के लिए समय कैसे निर्धारित करना है यह टिप्स भी दिए. इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया और मीडिया की उपयोगिता पर भाजपा सांसद और विधायकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना बेहद जरूरी है. सोशल मीडिया पर केवल फोटो और शुभकामनाएं संदेश नहीं डालना है, बल्कि विपक्ष के पोस्ट पर आक्रामक तरीके से जवाब भी देना है. इससे जनता को विपक्ष का झूठ पता चल जाए.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की वादियों में अब शूट होगी मूवी-वेब सीरीज, 147 करोड़ की लागत से नवा रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी

भाजपा के राष्ट्रीय संगठक वी सतीश ने अनुसूचित जाति और जनजाति की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों पर संबोधित किया. उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार आज इन वर्गों के लिए योजनाएं बनाई है, जिसकी जानकारी उन्हें दी जानी चाहिए. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विकसित छत्तीसगढ़ अवसर और चुनौतियों पर संबोधित किया. प्रशिक्षण के आखिरी दिन प्रांत प्रचारक अभय राम और बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री BL संतोष ने भी टिप्स दी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए टिप्स

  • MP और MLA ने सिखा अनुशासन का पाठ
  • जमीन पर जुड़े रहने के बड़े नेताओं ने दिए टिप्स
  • विधायकों और सांसदों को भ्रष्टाचार से दूर रहने को कहा गया
  • टाइम मैनेजमेंट को लेकर भी बड़े नेताओं ने दिया सुझाव

प्रशिक्षण शिविर में बड़ी बात क्या कह रही यह भी समझ लीजिए

  • 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी BJP ने अभी से की शुरू
  • ST और SC वर्ग के लोगों को साधने की बनाई रणनीति
  • 10 विधानसभा सीट SC और 29 विधानसभा सीट ST की लिए रिजर्व है.

CM साय ने कांग्रेस पर किया पलटवार

प्रशिक्षण शिविर खत्म होने के बाद CM विष्णु देव साय वापस लौट आए हैं. उनके साथ डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा भी रायपुर वापस आ गए हैं. वापस आने के बाद प्रशिक्षण शिविर को लेकर CM विष्णु देव ने कहा- ‘मैनपाट पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण स्थान है. हमारे सांसद-विधायकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रहा. हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व इस प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे. 12 सत्र में अलग-अलग विषयों पर हमारे नेता और संगठन के लोगों ने व्याख्यान दिया. हमारे सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे.’ वहीं, प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के तंज को लेकर सीएम साय ने पलटवार करते हुए कहा- ‘ये परिवारवादी पार्टी सिर्फ एक गांधी परिवार के प्रति निर्भर हैं, लगातार चुनावों में इन्हें हार मिली है. हार से इतना बौखलाए हुए हैं कि उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.