केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज राजस्थान के 28 शहरों में एक साथ **मॉक ड्रिल** आयोजित की जा रही है। इस अभ्यास के दौरान **आधे घंटे का ब्लैकआउट** किया जाएगा और सायरन बजाकर लोगों को हवाई हमले जैसी स्थिति से सतर्क रहने की प्रैक्टिस करवाई जाएगी।