राजस्थान के 28 शहरों में आज ब्लैकआउट मॉक ड्रिल: जोधपुर-जैसलमेर में बजेंगे सायरन, युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी
यह ड्रिल युद्धकालीन आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) की तैयारियों का हिस्सा है। जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, कोटा और रावतभाटा समेत कई शहरों में यह अभ्यास किया जा रहा है। सायरन बजते ही सभी शहरों की स्ट्रीट लाइट्स और सार्वजनिक स्थलों की बिजली बंद कर दी जाएगी।
राज्य को सिविल डिफेंस के लिहाज से तीन श्रेणियों में बांटा गया है—
कैटेगरी A (सबसे संवेदनशील): कोटा और रावतभाटा (जहां परमाणु संयंत्र स्थित हैं)।
कैटेगरी B (मध्यम संवेदनशील): जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर जैसे 18 शहर।
कैटेगरी C (कम संवेदनशील): शेष 8 शहर।
अजमेर और सीकर में मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस पहले से ही जारी है। बुधवार को सीकर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मॉक रिहर्सल किया गया।
इस ड्रिल का उद्देश्य आम नागरिकों को आपात स्थिति में सतर्कता और सुरक्षित व्यवहार की जानकारी देना है। यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर राजस्थान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।