बॉलीवुड का ‘संत डायरेक्टर’, सेट पर नहीं मिलती शराब-मांस, सिर्फ शाकाहारी खाना और अनुशासन 

0

Director : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे डायरेक्टर (Director) है जो अपने काम के लिए काफी प्रसिद्ध है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाकर दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाई है। वहीं इस इंडस्ट्री में कई डायरेक्टर ऐसे भी है जो अपने काम को लेकर इतने स्ट्रिक्ट है कि उनसे अच्छे-अच्छे एक्टर भी खौफ खाते है।

आज हम उन्हीं में से एक डायरेक्टर की बात करने जा रहे है। उन डायरेक्टर (Director) के साथ सलमान खान समेत कई मशहूर एक्टर काम कर चुके है लेकिन वह इतने स्ट्रिक्ट है कि उनके आगे सब सिर झुकाकर काम करते है।

फिल्म डायरेक्टर जो रखता है सेट पर पाबंदी

बॉलीवुड में जब पारिवारिक फिल्मों की बात होती है तो सबसे पहले सूरज बड़जात्या का नाम आता है। डायरेक्टर (Director) सूरज बड़जात्या की फिल्में आप परिवार के साथ देख सकते हैं। फिल्म निर्देशक ने 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और पहली ही फिल्म से उन्होंने साफ-सुथरी फिल्में बनाने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा।

हालांकि सूरज के बारे में ये बात प्रचलित थी कि वह सेट पर कलाकारों को नॉन-वेज खाने नहीं देते थे। साथ ही सेट पर शराब पीना प्रतिबंधित था।

सूरज बड़जात्या नहीं खाने देते सेट पर नॉन-वेज

Director
हाल ही में एक इंटरव्यू में सूरज की फिल्म में साइड रोल निभाने वाली कुन्निका सदानंद ने सूरज बड़जात्या के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि सूरज के सेट पर इतनी पाबंदी होती थी कि हर कोई अपना काम ईमानदारी से करता था।

इतना ही नहीं वहां नॉनवेज खाना भी मना है। ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि शायद सलमान जी के यहां से सिर्फ नॉनवेज ही लाने की इजाजत थी, वो भी अपनी वैनिटी में बैठकर खाते थे।

जैन परिवार से ताल्लुख रखते है सूरज

Director

डायरेक्टर (Director) सूरज बड़जात्या 22 फरवरी 1964 को मुंबई में पैदा हुए थे। वह एक जैन परिवार में जन्मे थे। उन्होंने फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी। उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘विवाह’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी पारिवारिक फिल्में बनाई। सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड में डायरेक्टर (Director)-एक्टर की सबसे सुपरहिट जोड़ियों में से एक रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.