Breaking News Live Update: आजम खान को कोर्ट से राहत, सेना पर विवादित बयान मामले में बरी — बेटे के साथ रामपुर जेल में बंद

0


Dec 11, 2025 14:25 IST

लोकसभा में ई-सिगरेट विवाद! अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर लगाया आरोप

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को उस समय जोरदार हंगामा हो गया जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन के भीतर ई-सिगरेट पीने का गंभीर मुद्दा उठाया। ठाकुर ने किसी सांसद का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा स्पष्ट रूप से टीएमसी के एक सांसद की ओर माना गया। इस आरोप के साथ ही सदन में हलचल बढ़ गई और सदस्य एक-दूसरे पर तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखे। 

अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा कि सदन देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था है, जहां करोड़ों लोग उम्मीदों के साथ देखते हैं। ऐसे में अगर कोई सांसद बैठकर ई-सिगरेट पीता है, तो यह न केवल संसदीय नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सदन की मर्यादा के खिलाफ भी है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने और आवश्यक होने पर जांच शुरू करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

उनके वक्तव्य के बाद सदन की निगाहें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर गईं। स्पीकर ने स्पष्ट किया कि संसद में किसी भी प्रकार का धूम्रपान, ई-सिगरेट या कोई प्रतिबंधित गतिविधि पूरी तरह वर्जित है। उन्होंने कहा कि किसी भी सांसद को इस संबंध में कोई विशेषाधिकार नहीं है और नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं।

ओम बिरला ने बताया कि फिलहाल उन्हें इस मामले पर कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन यदि कोई प्रमाण सामने आता है या शिकायत मिलती है, तो संसदीय नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Dec 11, 2025 14:15 IST

आजम खान को कोर्ट से राहत, सेना पर विवादित बयान मामले में बरी — बेटे के साथ रामपुर जेल में बंद

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को एक बड़े मामले में राहत मिली है। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट, रामपुर ने 2017 में सेना पर दिए गए विवादित बयान के मामले में आजम खान को सभी आरोपों से दोषमुक्त करार दिया है। यह फैसला उनके लिए कानूनी लड़ाइयों के बीच एक महत्वपूर्ण जीत माना जा रहा है, हालांकि वह अभी भी अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म खान के साथ रामपुर जेल में बंद हैं। 

former SP MLA Azam Khan

साल 2017 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आज़म खां ने सेना को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। बयान को “आपत्तिजनक” बताते हुए तत्कालीन शहर विधायक आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के आधार पर IPC की कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ।

मामले की सुनवाई विशेष एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह माना कि आज़म खान के खिलाफ आरोप साबित नहीं किए जा सके। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।

आजम खान पिछले कुछ समय से कानूनी मामलों में घिरे रहे हैं और कई मामलों में सजा व कार्रवाई का सामना कर चुके हैं। ऐसे में यह फैसला उनके लिए राजनीतिक और कानूनी रूप से एक बड़ी राहत माना जा रहा है।
हालांकि, वे और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म एक अन्य मामले में अभी भी रामपुर जेल में बंद हैं।

Dec 11, 2025 13:52 IST

गोवा नाइटक्लब फायर केस में अजय गुप्ता को गोवा के सिविल एंड क्रिमिनल कोर्ट में पेश किया

गोवा नाइटक्लब बर्च बाय रोमियो लेन के को-ओनर अजय गुप्ता को पुलिस कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लेकर पहुंची। दिल्ली की साकेत कोर्ट द्वारा 10 दिसंबर 2025 को 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अजय गुप्ता को गोवा के सिविल एंड क्रिमिनल कोर्ट में पेश किया गया। 

वीडियो में गुप्ता अपना चेहरा ढके हुए दिखाई देते हैं, जबकि पुलिसकर्मी उन्हें घेरे हुए कोर्ट परिसर में ले जाते हैं। यह कार्रवाई 6 दिसंबर 2025 को नाइटक्लब में लगी भीषण आग की जांच का हिस्सा है। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। शुरुआती जांच में नाइटक्लब में भीड़ ज्यादा होने और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की पुष्टि हुई है।

गुरुग्राम के रहने वाले निवेशक अजय गुप्ता को “साइलेंट पार्टनर” बताया जाता है। उन्हें दिल्ली से तब गिरफ्तार किया गया, जब उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए अस्पताल में नकली रीढ़ की हड्डी की समस्या (स्पाइनल इश्यू) का बहाना बनाया था। यह गिरफ्तारी मामले की जांच में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है। इससे पहले क्लब से जुड़े अन्य मालिकों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे भारत में नाइटक्लब सुरक्षा नियमों की गंभीर खामियों पर फिर सवाल खड़े हुए हैं।

Dec 11, 2025 13:47 IST

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी – अमित शाह ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि 10 दिसंबर को संसद में दिए गए अपने भाषण के दौरान अमित शाह “बेहद घबराए हुए” दिखाई दिए। 

SIR Debate Amit Shah vs Rahul Gandhi

राहुल गांधी के अनुसार, शाह के बोलने के दौरान उनके हाथ कांप रहे थे और वे स्पष्ट रूप से मानसिक दबाव में नजर आए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने अपने संबोधन में “गलत और असंसदीय भाषा” का प्रयोग किया, जिसे पूरे सदन ने देखा।

विपक्ष के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के सवालों से बचने के लिए इस तरह का व्यवहार दिखा रही है।

Dec 11, 2025 12:20 IST

Delhi Fire Services ने बढ़ाई सख्ती, क्रिसमस–न्यू ईयर से पहले पब्लिक वेन्यूज़ पर निरीक्षण के आदेश

दिल्ली फायर सर्विसेज़ (DFS) ने आदेश जारी करतें हुए राजधानी के रेस्तरां, होटल, बार और क्लब सहित सभी भीड़भाड़ वाले स्थलों पर तत्काल फायर सेफ्टी निरीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है। यह कदम हाल ही में गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब अग्निकांड के बाद उठाया गया है, जिसमें 7 दिसंबर को इलेक्ट्रिकल फायर स्पार्क के कारण 25 लोगों की मौत हुई थी। जांच में पाया गया कि क्लब में कई गंभीर सुरक्षा चूक थीं—आपातकालीन निकास बंद थे और बेसमेंट में कोई फायर एस्केप मौजूद नहीं था। 

हादसे के बाद क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड भाग गए थे, जिन्हें बाद में हिरासत में लेकर भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की गई।

दिल्ली अग्निशमन विभाग का आदेश क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान बढ़ते खतरे को देखते हुए जारी किया गया है, क्योंकि इस अवधि में भीड़ और आयोजनों की संख्या तेजी से बढ़ती है। NCRB के आंकड़ों के अनुसार 2020 से 2025 के बीच देश में 90,000 से अधिक आग की घटनाएं दर्ज हुई हैं, जिनमें 15,000 से ज्यादा लोगों की जान गई है।

Dec 11, 2025 11:51 IST

अमृतसर एयरपोर्ट पर सामान्य हुआ इंडिगो का संचालन, समय से पहले पहुंचीं 4 उड़ानें; यात्रियों को मिली राहत

अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Sri Guru Ramdas Airport) पर पिछले कुछ दिनों से प्रभावित हो रही Indigo Flights Amritsar का संचालन अब तेजी से सामान्य होने लगा है। गुरुवार सुबह इंडिगो की कई फ्लाइट्स समय से पहले अमृतसर पहुंचीं, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, 14–15 दिसंबर तक Indigo Flights पूरी तरह सामान्य हो जाएंगी। 

Amritsar Airport IndiGo Flight Cancel
अमृतसर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के हालात हुए सामान्य

आज सुबह तक 4 इंडिगो फ्लाइट्स लैंड हो चुकी थीं, जबकि एक अन्य फ्लाइट के दोपहर में पहुंचने का शेड्यूल था। सुबह 11 बजे तक एक फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर रवाना भी हो चुकी थी।

इस बीच, इंडिगो के फ्लाइट शेड्यूल में हल्की कमी दर्ज की गई है। गुरुवार को 9 फ्लाइट्स के आगमन और 9 फ्लाइट्स के प्रस्थान का शेड्यूल जारी हुआ है, जबकि कुछ दिन पहले यह संख्या 12 के करीब थी। इसे केंद्र सरकार और एयरलाइंस द्वारा ऑपरेशनल सुधार के तहत उठाया गया कदम माना जा रहा है।

समय से पहले पहुंचीं प्रमुख इंडिगो फ्लाइट्स

  • 6E721 (पुणे–अमृतसर): सुबह 4:53 बजे

  • 6E495 (हैदराबाद–अमृतसर): सुबह 9:25 बजे

  • 6E5063 (दिल्ली–अमृतसर): सुबह 9:50 बजे

  • 6E106 (अहमदाबाद–अमृतसर): सुबह 10:08 बजे

  • 6E6288 (बेंगलुरु–अमृतसर): दोपहर 12:23 बजे पहुंचने का अनुमान

अब तक आने वाली अन्य फ्लाइट्स का अपडेटेड शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

10:30 बजे तक 9 में से 1 फ्लाइट रवाना हो चुकी थी—6E514 अमृतसर से हैदराबाद के लिए 10:17 बजे रवाना हुई।

Dec 11, 2025 11:42 IST

लैंड फॉर जॉब केस मामले में सुनवाई टली, अगली सुनवाई 15 दिसंबर को

 

lalu family
राउज एवेन्यू कोर्ट में फिर लैंड फॉर जॉब केस की सुनवाई टली

 

ज़मीन के बदले नौकरी (Land-for-Job Scam) से जुड़े CBI केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, हेमा यादव, तेज प्रताप यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी।

Dec 11, 2025 11:13 IST

थाईलैंड में पकड़े गए भगोड़े लूथरा ब्रदर्स, गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में 25 मौतों के बाद हुए थे फरार

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 6 दिसंबर को गोवा के अरपोरा स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो’ नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद क्लब के फाउंडर—गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा—देश से फरार हो गए थे और थाईलैंड के फुकेट में छिपे थे। भारत के अनुरोध पर थाईलैंड पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Goa Night Club Fire luthra brothers arrested Phuket Thailand

गोवा पुलिस ने इस मामले में दोनों को मुख्य आरोपी बनाया है। हादसे के तुरंत बाद उनके पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए गए थे ताकि वे किसी अन्य देश में न भाग सकें। इंटरपोल द्वारा ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी किए जाने के बाद उनके लोकेशन की पुष्टि करना आसान हो गया था। अब थाईलैंड में गिरफ्तारी से भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय को पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध गोवा सरकार की ओर से भेजा गया था। इसी बीच लूथरा ब्रदर्स ने भारत में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने बुधवार को उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया। उनकी अगली सुनवाई गुरुवार के लिए निर्धारित की गई है। अदालत में उनके वकील ने कहा कि वे भारत लौटना चाहते हैं लेकिन “witch-hunting” का डर है।

Dec 11, 2025 09:54 IST

SIR को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बैठक आज 

Election commision of india

Election Commision of India SIR Meeting : भारत निर्वाचन आयोग आज 11 दिसंबर को SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिविजन प्रक्रिया को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है। सूत्रों की मानें तो यूपी और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में SIR का काम अभी भी तय समय से पीछे चल रहा है जिसे चलते चलते आयोग इन सभी राज्यों के लिए समयसीमा बढ़ाने पर विचार कर रहा है। 

Dec 11, 2025 09:43 IST

Kerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, 13 दिसंबर को आएंगे नतीजे

Kerala Local Body Elections: केरल के सात जिलों में महत्वपूर्ण स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज गुरुवार 11 दिसंबर सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 1.53 करोड़ से अधिक मतदाता ग्राम पंचायतों, ब्लॉक पंचायतों, जिला पंचायतों, नगरपालिकाओं और नगर निगमों सहित 604 स्थानीय निकायों के 12,931 वार्ड में प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, मलप्पुरम, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के 18,274 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। वोटिंग शाम छह बजे तक होनी है। दोनों चरणों के मतदान के परिणाम 13 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि केरल में बीजेपी अपना दायरा बढ़ा सकती है। 

 



Leave A Reply

Your email address will not be published.