Breaking News Live Update: रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वत लेते गिरफ्तार:CBI ने 2.36 करोड़ जब्त
Breaking News Live Update 21 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज…
दिल्ली-NCR में AQI 400 के पार
दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है और वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। धुंध की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 398 दर्ज किया गया। यह स्तर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है और ‘गंभीर’ स्थिति के बेहद करीब माना जा रहा है।
राजधानी के ज्यादातर इलाकों में हालात और भी चिंताजनक बने हुए हैं, जहां AQI 400 के पार पहुंच चुका है। आनंद विहार में AQI 433, बवाना में 442, बुराड़ी में 383, चांदनी चौक में 452, द्वारका में 414, आईटीओ में 399, अक्षरधाम में 438, जहांगीरपुरी में 440, मुंडका में 434, नरेला में 418, रोहिणी में 438, विवेक विहार में 418 और वजीरपुर में 446 दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के नतीजे आज
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/maharashtra-nikay-chunav-2025-12-21-08-03-10.jpg)
महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों के नतीजे आज 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। शनिवार को हुए मतदान में कुल 47.04 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी। चुनाव की मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
इन नतीजों से राज्य में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के बीच स्थानीय स्तर पर सियासी ताकत का अंदाजा लगाया जाएगा। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि किस गठबंधन को जनता का ज्यादा समर्थन मिलता है।
-
Dec 21, 2025 09:18 IST
रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वत लेते गिरफ्तार,CBI ने 2.36 करोड़ जब्त
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2024/04/20/cbi_4c82966fb60dfddd09a0dccb4ebdac41-650351.jpeg)