भाई को था शक -बहन का पड़ोसी से अफेयर,चाकू से गोद कर कर दी हत्या, प्रेम प्रसंग के शक में उतारा मौत के घाट

0

 

इंदौर/महू – इंदौर के समीप मानपुर इलाके में रहने वाले एक नाबालिक ने अपने पड़ोसी को सिर्फ शक के आधार पर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उस नाबालिक को यह लगता था कि पड़ोस में रहने वाले का उसकी बहन के साथ अफेयर हैं। उसका शक एक दिन यकीन में बदल गए जब पड़ोसी उसके घर में उसकी बहन से बात कर रहा था। भाई के मन में क्या आया वो तो पुलिस जांच में निकलेगा  लेकिन उसने चाकू लेकर युवक के शरीर में ताबड़तोब छाती में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। चाकू मारने के बाद आरोपी जंगलों में भाग निकला जिसे पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी बाल अपचारी हैं।

थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कल 07 जून को ग्राम बडकुआ में मृतक आदेश पिता रामलाल चरपोटा जाति भील उम्र 18 को प्रेम प्रसंग की रंजिश को लेकर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी गई हैं। आरोपी बालपचारी हैं जो मौके से फरार हो गया हैं। परिजनो को जब हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपचारी बालक गोलखेडा तालाब व जंगल तरफ भाग जाना बताया जो पुलिस टीम के व्दारा सर्चिंग की गई, जंगल में छिपा मिला जिसे हिरासत में लिया गया,पूछताछ पर मृतक को चाकू मारकर हत्या करना स्वीकार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.