Bhopal Accident: बहन से राखी बंधवाने आए भाई की करंट से मौत, भोपाल में हाईटेंशन लाइन से झुलसा, सदमे में गई दादी की जान
Bhopal Accident: रक्षाबंधन के दिन भोपाल में बहन के घर राखी बंधवाने आया भाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौके पर ही जान चली गई। युवक की मौत की खबर सुनकर रायसेन में उसकी दादी की भी जान चली गई।
हादसा शनिवार, 9 अगस्त रात को गांधी नगर प्रताप वार्ड में हुआ।
भोपाल में मामा के सैलून पर करता था काम
जानकारी के अनुसार, मृतक सुभाष सेन (20) पुत्र रघुवीर, मूल रूप से नूरगंज रायसेन का रहने वाला था। वह भोपाल के नरेला शंकरी में मामा के घर बीते दो साल से रह रहा था। मामा के सैलून पर साथ में काम करता था।

ऐसा हुआ हादसा
मृतक युवक के जीजा विक्की ने बताया कि सुभाष शनिवार, 9 अगस्त की रात करीब साढ़े सात बजे राखी बंधवाने हमारे घर आया था। निधि ने उसे राखी बांधी। इसके बाद खाना खाने के लिए रोक लिया। वह मेरे साथ बैठकर घर की पहली मंजिल वाले कमरे में बात कर रहा था। इसी बीच बाहर छत पर गया। यहां हाईटेंशन लाइन बेहद पास से गुजरी है। अचानक से हाईटेंशन तारों ने सुभाष को चपेट में लिया।


खबर अपडेट हो रही है…