BPSC TRE 4 से पहले आयोजित होगी BSEB STET परीक्षा, विस्तृत नोटिफिकेशन जारी जल्द करे आवेदन

0


BPSC TRE 4 से पहल बिहार BSEB STET परीक्षा आयोजित करने की तैयारी है। जिसका विस्तृत विज्ञापन जारी होने का लाखों अभ्यर्थियों को इंतजार है। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता STET परीक्षा का विज्ञापन जल्द ही जारी होने जा रहा है। क्योंकि बिहार चौथे चरण शिक्षक भर्ती आयोजित किए जाने की घोषणा हो चुकी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा BSEB STET के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। 

क्या है BPSC TRE 4 संबंधित नई सूचना 

बिहार चौथे चरण शिक्षक भर्ती के नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खुशखबरी दी है। उनके अनुसार बिहार शिक्षा विभाग को रिक्त पदों की गणना करके जल्द से जल्द बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजने के निर्देश दे दिए गए हैं। 

कब से शुरु होंगे ऑनलाइन आवेदन 

बिहार शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारा लक्ष्य TRE 4 का आयोजन बिहार चुनाव से पहले कराने का है और हम निश्चित रूप से इसे करा लेंगे। 

जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया 

बिहार प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक यानि कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित किए जाने की तैयारी चल रही है। इस बार CBSE द्वारा CTET जुलाई सेशन की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है तो उसके स्थान पर BSEB द्वारा सीटेट की जगह BTET परीक्षा आयोजित किए जाने की तैयारी है। 

बिहार सक्षमता परीक्षा संबंधित सूचना जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB द्वारा स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2025 तृतीय चरण के आयोजन के संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। जारी सूचना के अनुसार सक्षमता परीक्षा 2025 तृतीय चरण की परीक्षा CBT के माध्यम से दिनांक 23 जुलाई 2025 से 25 जुलाई 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में अलग से नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। 

अगली नोटिस BSEB STET की होगी जारी 

सक्षमता परीक्षा 2025 चौथे और पांचवें चरण के लिए 12 जुलाई से 25 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे इसके तुरंत बाद BSEB STET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

जानिए आवेदन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स 

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरु होने जा रही है। बिहार चौथे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा BPSC TRE 4 EXAM से पहले ही BSEB STET परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

जल्द जारी होगा एग्जाम शेड्यूल 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एसटीईटी परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड में आयोजित की जाएगी। सभी विषयों की परीक्षा अलग अलग दिन अलग पाली में आयोजित किए जाएंगे। 

CBT आधारित परीक्षा होगी आयोजित 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पिछली बार की तरह इस बार भी एसटीईटी परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.