BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश किया यह खास ऑफर, मात्र 1 रूपये में मिलेगी 1 महीने की वैलिडिटी
टेक डेस्क | कुछ दिनों के बाद स्वतंत्रता दिवस आने वाला है और स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर भारतवासी के मन में एक अलग ही देशभक्ती की भावना भर जाती है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए कुछ शानदार प्लान पेश किया जा सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
BSNL यूजर्स के लिए बड़ी सौगात
अबकी बार बीएसएनल स्वतंत्रता दिवस पर मात्र 1 रुपए में उपभोक्ताओं को सिम इस्तेमाल करने का शानदार मौका दे रही है. बता दे कि बीएसएनएल ने 69 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपभोक्ताओं के लिए फ्रीडम प्लान पेश किया है. इसमें हाल ही में शुरू की गई 4G सर्विसेज का लाभ मात्र 1 रूपये में आप एक महीने तक ले सकते हैं.
कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हम तेजी से बीएसएनएल के नेटवर्क को और भी मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे है तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी अब ऑनलाइन किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क को पहले की तुलना में काफी मजबूत किया जाएगा, इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस पर खास ऑफर
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जो कंपनी की तरफ से यह नया प्लान पेश किया गया है, इसके तहत बीएसएनल नेटवर्क का अधिक से अधिक उपभोक्ता प्रयोग कर सकते हैं और उन्हें हर दिन 2GB मुफ्त डाटा का भी लाभ मिल पाएगा. इस ऑफर का लाभ बीएसएनएल के अधिकृत कस्टमर केयर सेंटर रिटेलर और फ्रेंचाइजी आउटलेट से लिया जा सकता है.
यह योजना सीमित समय के लिए लागू होगी, इसका लाभ नए उपभोक्ता सीधे तौर पर ले सकते हैं. ऐसे में यूजर्स भी काफी खुश दिखाई दे रहे है, अब देखना होगा कि अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ खास प्लान में रियायत दी जाती है या नहीं.