BSNL यूजर्स को बड़ा झटका, पहले की तुलना में महंगे हुए यह रिचार्ज प्लान; फटाफट करें चेक
टेक डेस्क | अगर आप भी BSNL के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बीएसएनएल की तरफ से अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया गया है. हाल ही में बीएसएनएल ने अपने प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया है. आज हम आपको उसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है. हम बीएसएनएल के 107 रूपये वाले प्लान के बारे में बातचीत कर रहे हैं.
कंपनी की तरफ से इस प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया गया है. पहले यह प्लान 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, परंतु अब इसकी वैलिडिटी को घटाकर 28 दिन कर दिया गया है. अब 107 रूपये वाले प्लान में यूजर्स को केवल 28 दिनों की वैलिडिटी ही मिलने वाली है.
यूजर्स को बड़ा झटका
बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को 3GB डाटा भी ऑफर किया जा रहा था. डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 केबीपीएस रह जाती थी, साथ ही प्लान में 200 मिनट की फ्री वॉयस कॉलिंग नहीं मिलती थी. कुल मिलाकर कहा जाए, तो पहले की तुलना में अब कंपनी की तरफ से इस रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया गया है. पहले वाले रिचार्ज प्लान का डेली खर्च 3 रुपये के आसपास था, अब इसे बढ़ाकर 3.82 रुपए के आसपास कर दिया गया है.
5G पर तेजी से चल रहा कार्य
141 रुपये वाले प्लान की बात की जाए, तो इस प्लान में कंपनी की तरफ से 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है, इसमें यूजर्स को 1.50 जीबी डाटा मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा हर दिन 100 फ्री SMS का भी बेनिफिट मिलता है. इसी प्रकार कंपनी की तरफ से 147 रुपए वाले प्लान में भी 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में यूज करने के लिए 10GB डाटा भी दिया जाता है.
बीएसएनएल की तरफ से 5G लांच करने की तैयारी भी की जा रही है. इसको लेकर भी कंपनी की तरफ से जोरों- शोरों से काम किया जा रहा है. बीएसएनल भी जियो और एयरटेल को टक्कर देने को लेकर जोरों- शोरों से तैयारी कर रहा है जल्द ही कंपनी की तरफ से 5G को रोल आउट कर दिया जाएगा.