चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में होगी शिक्षकों के 300 पदों पर बम्पर भर्ती, जल्द जारी होगा विज्ञापन

0

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ में जो भी युवा शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रही है. चंडीगढ़ प्रशासन ने शिक्षा विभाग में लगभग 300 रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली है. यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दिखा दी है. शिक्षा विभाग सर्व शिक्षा अभियान (SSA) के तहत खाली पदों पर भर्ती करने जा रहा है.

जल्द जारी होगा विज्ञापन

सरकारी स्कूलों में इस वक़्त टीजीटी के 109 और जेबीटी के 218 स्वीकृत पद खाली हैं, जिनपर भर्ती होने जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती के लिए जुलाई अंत या अगस्त के शुरुआत में विज्ञापन जारी होगा. शिक्षक बनने की योग्यता रखने वाले देशभर के युवा इन पदों के लिए अप्लाई कर पाएंगे. लक्ष्य बनाया गया है कि शिक्षकों की इस भर्ती को 3 से 4 महीने के समय में पूरा कर लिया जाए.

भर्ती के लिए नहीं होगा कोई इंटरव्यू

लिखित परीक्षा में मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन होगा. भर्ती के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा. SSA के तहत, भर्ती होने वाले शिक्षकों को कुछ अलाउंस को छोड़ करीबन रेगुलर शिक्षकों के समान ही वेतन मिलता है. यूटी में सेंट्रल सर्विसेस रुल्स लागू होने की वजह से नए शिक्षकों को मिलने वाला वेतन पहले से ज्यादा होगा.

भर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी किसी प्राइवेट एजेंसी को दी जाएगी. ऐसे में अगर आप भी चंडीगढ़ में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.