‘हमें पावरप्ले में फील्डिंग……’ 10 विकेट से मिली हार के बाद बौखलाए कप्तान अक्षर पटेल
Axar Patel: आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को केएल राहुल के शतकीय पारी के बावजूद 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। इसी के साथ दिल्ली के लिए प्लेऑफ का सफर और मुश्किल हो गया है। गुजरात टाइटंस के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) की प्रतिक्रिया सामने आई है। तो आइए जानते हैं क्या बोले अक्षर पटेल……
हार के बाद Axar Patel ने कही ये बात
गुजरता टाइटंस से मिली शर्मनाक हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) काफी निराश नजर आए है। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘जाहिर है, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह शानदार थी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, विकेट भी बेहतर होता गया। हमें लगा कि हमने बराबर स्कोर बनाया है। एक अच्छा अंत मिला, केएल ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की, लेकिन जीत नहीं मिली। पिछले कुछ मैचों को देखते हुए हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह सकारात्मक था। हमें पावरप्ले में अपनी फील्डिंग और गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। दूसरी पारी में गेंद अच्छी तरह से आई। पहली पारी की तरह गेंद पिच पर नहीं टिकी। उन्होंने विकेट नहीं खोए, जिससे यह आसान हो गया।’
गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन
दिल्ली के खिलाफ 200 रन का लक्ष्य हासिल करते उतरी गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत के साथ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल, गुजरात आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है जिन्होंने 200 रन के लक्ष्य को 10 विकेट से जीत लिया है तो वहीं, इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाज दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए। वह एक एक विकेट को तरसे है।
डीसी की ओर से कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 3 ओवर में 35 रन दिए थे तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 3 ओवर में 49 रन लुटा बैठे। वहीं, युवा लेग स्पिनर विपराज निगम और अनुभवी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 4-4 ओवर में 37-37 रन लुटाए, लेकिन इस दौरान डीसी का कोई भी गेंदबाज एक विकेट तक नहीं हासिल कर सका।