सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल खराब करने की कोशिश, दो पर मुकदमा

0


वाराणसी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले दो लोगों के खिलाफ चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया के रूटीन सर्विलांस के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। एडीसीपी नीतू ने लोगों से अपील किया कि किसी भी तरह की अफवाह अथवा भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। 

राजेश सिंह राजपूत और शिवशंकर राजभर की ओर से फेसबुक पर वर्ग विशेष और सामाजिक संगठनों के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी की गई थी। सोशल मीडिया सर्विलांस के दौरान पोस्ट के बारे में पता चला। इसके बाद चौबेपुर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

दरअसल, चौबेपुर के छिनौता गांव में मारपीट की घटना के बाद दो जातियों के बीच माहौल गरमा गया है। इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। ऐसे में पुलिस अलर्ट हो गई है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।








Leave A Reply

Your email address will not be published.