नोएडा और दिल्ली-NCR में रियल एस्टेट घोटाले पर CBI की बड़ी कार्रवाई
नोएडा और दिल्ली-NCR में रियल एस्टेट घोटाले पर CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 22 नामी बिल्डरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बिल्डरों ने बैंकों के साथ मिलकर एक “सबमिशन स्कीम” चलाई, जिसमें बायर्स के नाम पर लोन लेकर EMI भरने का भरोसा दिया गया।
लेकिन बाद में जब बिल्डरों ने EMI नहीं चुकाई, तो हजारों बायर्स डिफॉल्टर घोषित कर दिए गए। इस घोटाले ने आम लोगों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है।
CBI अब इस बिल्डर-बैंक गठजोड़ की जांच कर रही है। जिन कंपनियों पर FIR दर्ज हुई है, उनमें AVJ डेवलपर्स, अर्थोंन यूनिवर्सल, रुद्रा बिल्डवेल, शुभकामना बिल्डर, बुलंद बिलटेक, ड्रीम प्रोटोकॉन, अजनारा इंडिया और अन्य शामिल हैं।
यह मामला न केवल आर्थिक धोखाधड़ी का है, बल्कि बैंकिंग प्रणाली की लापरवाही और प्रॉपर्टी मार्केट में अव्यवस्था को भी उजागर करता है।