हरियाणा में 1338 केंद्रों पर होगा CET, सरकार ने छात्रों को दी फ्री बस सेवा की सुविधा
चंडीगढ़ | हरियाणा के युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित CET को लेकर उनमें अलग ही तरह का जोश देखने को मिल रहा है. बता दें कि 26 और 27 जुलाई को राज्य में 1338 सेंटर ओपन हैं, 4 शिफ्ट में एग्जाम लिया जा रहा है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार ने निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई है, इसके साथ ही नकल को रोकने के लिए मेगा प्लानिंग भी की गई है.
किए गए बदलाव
प्रदेश में सरकार द्वारा 3 साल बाद इस परीक्षा को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कई सारे बदलाव कर दिए गए हैं, जिसके तहत सख्ती का पालन किया जाएगा. वहीं, नकल रोकने के लिए अनुचित साधन प्रयोग क़ानून लागू किया गया है. बता दें कि कोई भी अभ्यर्थी किसी भी तरह का सामान अंदर हॉल में नहीं ले जा सकता है, बल्कि उन्हें कलम भी परीक्षा शुरू होने से पहले ही दी जाएगी.
26 जुलाई को पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, जिसका समापन 11:45 पर होगा. दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:15 पर शुरू होगी, जिसका समापन शाम 5:00 बजे होगा. वहीं, 27 जुलाई की बात करें, तो इस दिन भी एग्जाम का यही शेड्यूल रहेगा.
दिए गए निर्देश
आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को साफ तौर पर यह निर्देश दे दिया गया है कि परीक्षा केंद्र पर वह 1 घंटे पहले पहुंच जाएं, ताकि सभी कार्य शांतिपूर्वक हो सके. एग्जाम सेंटर में केवल अभ्यर्थी को रंगीन एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लेकर आना है. इसके अलावा वह अपने साथ रुपए लेकर जा पाएंगे. उन्हें पेन, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, ईयरफोन, हैंड वॉच, अंगूठी इत्यादि सेंटर पर ले जाने की मनाही है.
मिलेगा OMR शीट
बता दें कि हरियाणा CET ग्रुप C के लिए 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें 1 घंटे 45 मिनट में हल करना है. इसके लिए अभ्यर्थियों को कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं दी जाएगी. इसमें जनरल नॉलेज, हरियाणा से जुड़ी खबरें, गणित, रिजनिंग, जनरल साइंस, इंग्लिश, हिंदी और कंप्यूटर से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. यह सभी ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे, जिसके लिए आपको OMR शीट दिया जाएगा.