CG Cabinet Portfolio List: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन-सा मंत्रालय ?

0


हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया विभागों का बंटवारा
  • उपमुख्यमंत्रियों को गृह व नगरीय प्रशासन मिला

  • नए मंत्रियों को शिक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी

CG Cabinet Portfolio List: छत्तीसगढ़ की साय सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा (CG Cabinet Portfolio Allocation) कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स (X/Twitter) पर पोस्ट करते हुए कहा कि सभी मंत्री नई ऊर्जा और संकल्प के साथ प्रदेश की सेवा करेंगे। उन्होंने लिखा, “मेरे कैबिनेट सहयोगी छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Viksit Bharat Mission को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।”

नए मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारियां

  • नए मंत्री गजेन्द्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि-विधायी कार्य विभाग (School Education & Law Department) सौंपा गया है।
  • गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं अनुसूचित जाति विकास (Skill Development & SC Development) की जिम्मेदारी दी गई है।
  • वहीं, राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास (Tourism & Culture Department) की कमान सौंपी गई है।
CG New Ministers Cabinet Portfolio List
CG New Ministers Cabinet Portfolio List

मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ मंत्रियों को भी नए दायित्व

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, जल संसाधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जन शिकायत एवं निवारण समेत कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है।
  • उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन और खेल (Urban Development & Sports) मिला है।
  • उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को गृह, जेल और पंचायत विभाग (Home & Panchayat Development) सौंपा गया है।
  • लखन लाल देवांगन को वाणिज्य एवं उद्योग, आबकारी और श्रम विभाग (Commerce & Excise Department) मिला है।
  • राम विचार नेताम के पास आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन और पशुधन विकास सौंपा गया है।
  • दयाल दास बघेल के पास खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग है।
  • केदार कश्यप को वन, परिवहन और संसदीय कार्य विभाग (Transport & Forest Ministry) सौंपा गया।
  • श्याम बिहारी जायसवाल अब स्वास्थ्य, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास (Health & Minority Development) देखेंगे।
  • ओ.पी. चौधरी को वित्त, आवास एवं पर्यावरण (Finance & Housing Ministry) दिया गया है।
  • लक्ष्मी राजवाड़े को महिला एवं बाल विकास (Women & Child Development) की जिम्मेदारी मिली है।
  • टंकराम वर्मा अब राजस्व और उच्च शिक्षा विभाग (Revenue & Higher Education) संभालेंगे।
CG Cabinet Ministers Portfolio ListCG Cabinet Ministers Portfolio List
वरिष्ठ मंत्रियों को भी नए दायित्व

जानिए किसे मिला कौन सा विभाग (CG Cabinet Portfolio) –

मंत्री का नाम पद विभाग
विष्णु देव साय मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, जल संसाधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जन शिकायत एवं निवारण, अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो
अरुण साव उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेल एवं युवा कल्याण
विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
राम विचार नेताम मंत्री आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुधन विकास
दयाल दास बघेल मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
केदार कश्यप मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य
लखन लाल देवांगन मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी), श्रम
श्याम बिहारी जायसवाल मंत्री लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन
ओ.पी. चौधरी मंत्री वित्त, वाणिज्यिक कर (आबकारी को छोड़कर), आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण
टंकराम वर्मा मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा
गजेन्द्र यादव मंत्री स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य
गुरु खुशवंत साहेब मंत्री कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास
राजेश अग्रवाल मंत्री पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व

ये भी पढ़ें:  Sai Cabinet Expansion: CG में 3 नए मंत्रियों ने ली शपथ; राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव और गुरु खुशवंत साहेब बने मंत्री

नई टीम, नए संकल्प

साय सरकार के मंत्रियों के बीच हुआ यह विभागीय बंटवारा (Chhattisgarh Cabinet Division) प्रदेश की नीति-निर्माण और विकास कार्यों (Policy & Development) को नई दिशा देगा। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा मंत्री अपने विभाग में किस तरह से नई ऊर्जा और योजनाओं के साथ काम करता है।

ये भी पढ़ें:  नई बाइक खरीदने पर मिलेंगे दो हेलमेट: सड़क सुरक्षा को लेकर रायपुर SSP का बड़ा फैसला, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.