CG Congress Bijali Bill Protest: बिजली दरों में वृद्धि का कांग्रेस ने किया विरोध, राजधानी के बिजली ऑफिस में लालटेन लेकर पहुंचे
CG Congress Bijali Bill Protest: छत्तीसगढ़ में बिजली के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है। गुरुवार, 17 जुलाई को रायपुर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बूढ़ापारा स्थित CSPDCL (बिजली ऑफिस) में लालटेन लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान अधिकारी के चेंबर में पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने कमरे की सभी लाइट और पंखे बंद कर दिए और लालटेन जलाकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले 1 जुलाई को कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं ने बिजली ऑफिस के बाहर बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया था।
बीजेपी सरकार आम जनता को लूट रही
पूर्व मेयर एजाज ढेबर ने कहा, बिजली जैसी बुनियादी सुविधा पर बोझ डालकर बीजेपी सरकार आम जनता को लूट रही है। यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों की रक्षा का संघर्ष है। ढेबर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान घरेलू बिजली बिल आधा योजना ने लाखों उपभोक्ताओं को राहत दी थी, लेकिन बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद डेढ़ साल में चार बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

22 को जिला विद्युत कार्यालयों का घेराव
प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने के खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रही है। ब्लॉक स्तर 15, 16, 17 जुलाई को JE और EE अधिकारी को ज्ञापन सौंपे गए। अब 22 जुलाई को जिला विद्युत कार्यालयों का घेराव किया जाएगा और फिर आगे प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा।
डेढ़ साल में चौथी बार बिजली के दाम बढ़े
बढ़े बिजली बिल के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से कहा कि इतिहास गवाह है कि बीजेपी की सरकारों में जनता को लूटने के तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। साय सरकार ने डेढ़ साल में चौथी बार बिजली के दाम बढ़ाए हैं। साय सरकार जनता की जेब में डाका डाल रही है।

बीजेपी सरकार में बिजली कटौती शुरू हुई
बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आने के बाद प्रदेशभर में बिजली कटौती शुरू हो गई। लगातार बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। राज्य में कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और बिजली हमें ऊंची दरों पर बेची जा रही है?
बिजली दामों में वृद्धि के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से प्रदेशभर में आंदोलन करेंगे।
बिजली दर बढ़ने का किसानों-गरीबों पर असर नहीं
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर CM विष्णुदेव साय ने कहा कि बिजली दर में बढ़ोतरी का किसानों और गरीबों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। घरेलू बिजली में 10 से 20 पैसा प्रति यूनिट वृद्धि की गई है। गरीबों को हॉफ बिजली का लाभ देते हैं। किसानों के लिए बिजली बिल में 50 पैसे बढ़ाए गए हैं, लेकिन सरकार 3 HP में 3 हजार यूनिट फ्री दे रही है।