CG DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी! सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55% डीए

0


CG DA Hike: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों (Government Employees and Pensioners) को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफ़ा दिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में कर्मचारियों का डीए (Dearness Allowance) अब 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया गया है।

अब मिलेगा केंद्र के बराबर डीए

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों और पेंशनरों को अब केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर 55% DA (DA Hike in Chhattisgarh Order Issued) मिलेगा। इस फैसले का लाभ कर्मचारियों को जुलाई 2025 से सैलरी (Salary Hike Benefits) में दिखना शुरू हो जाएगा।

गौरतलब है कि सरकार ने पांच महीने पहले ही पहली छमाही में DA Increment (महंगाई भत्ता वृद्धि) करते हुए इसे 50% से बढ़ाकर 53% किया था। अब दूसरी छमाही में फिर से 2% की वृद्धि कर कर्मचारियों का डीए 55% कर दिया गया है।

हजारों परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ

इस बढ़ोतरी का सीधा असर राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों (Employees & Pensioners in Chhattisgarh) की जेब पर पड़ेगा। महंगाई भत्ता बढ़ने से सैलरी और पेंशन दोनों में इजाफा होगा, जिससे त्योहारों से पहले परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी। महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है। कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और इसे एक बड़ा कदम बताया है।

ये भी पढ़ें :  CG News: हिष्ट्रीशीटर तोमर बंधु पहुंचे हाईकोर्ट, कुर्की रोकने दायर की अग्रिम जमानत याचिका, 18 अगस्त तक था सरेंडर का आदेश

दीपावली के पहले कर्मचारियों को बड़ी राहत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, भारत सरकार के अधिकारी-कर्मचारी को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है लेकिन, हमारे राज्य के कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था। इसलिए सरकार ने छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि की है।

अब उन्हें 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जो भारत सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों के समान होगा। सीएम ने आगे कहा कि दीपावली के त्योहार से पहले यह निर्णय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत होगी।

ये भी पढ़ें :   Sai Cabinet Meeting:नवा रायपुर में बनेगा IT हब, गरीब परिवारों को PDS के जरिए मिलेगा चना, जानें साय कैबिनेट के बड़े फैसले

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.