CG Fraud News: रायपुर में WhatsApp Wedding Card के नाम पर ऑनलाइन ठगी, बीमा सलाहकार के खाते से उड़े 4.80 लाख रुपये

0


हाइलाइट्स

  • WhatsApp शादी कार्ड से ठगी

  • मोबाइल हैक, खाते से लाखों गायब

  • पुलिस ने साइबर अपराध दर्ज किया

CG WhatsApp Wedding Card Fraud News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाकर एक बीमा सलाहकार से लाखों की रकम उड़ा ली। पीड़ित को WhatsApp (WhatsApp Scam) पर शादी का ई-कार्ड भेजा गया। जैसे ही उन्होंने कार्ड खोलने की कोशिश की, मोबाइल हैक (Mobile Hack) हो गया और खाते से 4.80 लाख रुपये गायब हो गए। यह घटना साइबर ठगी के बढ़ते नए तरीकों की ओर इशारा करती है।

शादी का कार्ड बना जाल, खाते से गायब हुए लाखों

CG Fraud News: रायपुर में WhatsApp Wedding Card के नाम पर ऑनलाइन ठगी, बीमा सलाहकार के खाते से उड़े 4.80 लाख रुपये
CG WhatsApp शादी कार्ड धोखाधड़ी

मामला राजेंद्र नगर निवासी 57 वर्षीय देवेंद्र सिंह रिसम का है, जो पेशे से बीमा सलाहकार हैं। 19 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक ई-वेडिंग कार्ड (E-Wedding Invitation Fraud) आया। उन्होंने सोचा कि यह किसी परिचित का निमंत्रण है और लिंक पर क्लिक कर दिया। कार्ड खोलते ही मोबाइल ब्लिंक करने लगा और अचानक फोन काम करना बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद खाते से अलग-अलग किस्तों में लाखों रुपये ट्रांसफर होने लगे।

बैंक और हेल्पलाइन में तुरंत की शिकायत

देवेंद्र ने स्थिति समझते ही मोबाइल बंद कर दिया और तुरंत बैंक पहुंचे। खाता ब्लॉक कराने के बाद उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1920 (Cyber Fraud Helpline) पर भी कॉल किया। इसके साथ ही उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर ठगों के नए हथकंडे और बढ़ता खतरा

साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के दिनों में ठग फेक ई-कार्ड्स (Fake E-Cards Scam), गिफ्ट लिंक और QR कोड के जरिए लोगों को टारगेट कर रहे हैं। जैसे ही पीड़ित लिंक पर क्लिक करता है, उसका मोबाइल या बैंकिंग ऐप हैक हो जाता है और खाते से रकम ट्रांसफर हो जाती है। ऐसे मामलों से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक या फाइल को खोलने से पहले सावधानी बरतनी जरूरी है।

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में बरसात की रफ्तार धीमी, कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना

अनजान लिंक से रहें सावधान

रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ई-कार्ड, लिंक या फाइल को न खोलें। अगर खाते से रकम कट जाती है तो तुरंत हेल्पलाइन 1920 पर कॉल कर बैंक और पुलिस को सूचित करें। साइबर सेल लगातार ऐसे मामलों की निगरानी कर रही है और अपराधियों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Farmer Bull Insurance: किसान ने कराया बैलों का बीमा, मौत पर नहीं मिला क्लेम, 15 साल बाद बैंक और कंपनी देंगे मुआवजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.