CG Govt. Holiday List 2026 : छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की 2026 की छुट्टियों की सूची, कर्मचारियों को मिलेगी 107 दिन की राहत
हाइलाइट्स
- 2026 में कुल 107 दिन की छुट्टियाँ
- महाशिवरात्रि-दीवाली रविवार को पड़ेगी
- कर्मचारियों में छुट्टियों को लेकर उत्साह
CG Govt. Holiday List 2026 : नए साल 2026 में छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने आगामी वर्ष की सार्वजनिक और ऐच्छिक छुट्टियों की सूची राजपत्र (Gazette) में प्रकाशित कर दी है। इस बार कर्मचारियों को कुल 107 दिनों की छुट्टियाँ मिलने जा रही हैं, जिसमें त्योहारों, विशेष अवसरों और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं।
18 सार्वजनिक, 28 सामान्य और 61 ऐच्छिक अवकाश
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 18 सार्वजनिक अवकाश, 28 सामान्य अवकाश, और 61 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए गए हैं। ये छुट्टियाँ राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में लागू रहेंगी। छुट्टियों की यह सूची पहले से जारी की गई है ताकि सभी विभाग अपने कार्य की योजना पहले से बना सकें।
सरकार द्वारा जारी सूची में बताया गया है कि वर्ष 2026 में कुछ प्रमुख त्योहार रविवार को पड़ रहे हैं। महाशिवरात्रि और दिवाली दोनों ही रविवार को आने के कारण इन पर कर्मचारियों को अलग से छुट्टी का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि इसके अलावा कई ऐसे अवसर हैं जिन पर लगातार तीन से चार दिन की छुट्टियाँ बनने की संभावना है।





ये भी पढ़ें: बिलासपुर में कोचिंग सेंटर के स्टाफ की सरेराह गुंडागर्दी: पम्पलेट बांट रहे ट्यूटर को पीटा, पत्नी से भी की अभद्रता
कर्मचारियों में उत्साह, शिक्षकों को भी राहत
इस सूची के जारी होने के बाद सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल है। विशेषकर गर्मी और सर्दी के महीनों में मिलने वाले त्योहारों के अवकाश से स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों को भी राहत मिलेगी। वहीं दफ्तरों में कार्यभार को देखते हुए अधिकारी छुट्टियों के बीच कामकाज के सुचारू संचालन के लिए रोटेशनल ड्यूटी की व्यवस्था भी बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रायपुर में IIIT को लेकर घोषणा: वित्त मंत्री की मांग पर सीएम साय बोले- संस्थान के लिए जो भी जरूरी होगा, सरकार पूरा करेगी