CG IFS Transfer: 13 वन अफसरों के तबादले, मनिगावसन रायपुर के सीसीएफ बने, चंदेले को कांकेर का जिम्मा, देखें पूरी लिस्ट
CG IFS Transfer 2025: छत्तीसगढ़ के वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वन मंत्रालय ने 13 भारतीय वन सेवा (IFS) अफसरों की पोस्टिंग और प्रभार में बदलाव किया है।
वन विभाग के अवर सचिव डी.आर. चंद्रवंशी की ओर से जारी सूची में 13 सीनियर अफसरों के नाम शामिल हैं। इस फेरबदल में कई मुख्य वन संरक्षकों (CCF) और वन संरक्षकों को नए दायित्व सौंपे गए हैं। रायपुर के CCF के रूप में मनिगावसन को नियुक्त किया गया है, जो अब राज्य के वन्य क्षेत्रों की समग्र निगरानी और संरक्षण कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
देखें पूरी लिस्ट…
