CG IPS Transfer: आईपीएस प्रभात कुमार बने महासमुंद के SP, अब तक पीएचक्यू में दे रहे थे सेवाएं

0


CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में आईपीएस प्रभात कुमार को महासमुंद जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। प्रभात कुमार वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में SIB में पुलिस अधीक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। प्रभात कुमार 2019 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनकी नई पोस्टिंग का आदेश सोमवार, 15 दिसंबर को गृह विभाग के सचिव ने जारी किया।

प्रभाप कुमार की पोस्टिंग का आदेश

एसपी आशुतोष सिंह कार्यमुक्त, दिल्ली में देंगे सेवाएं

ashutosh ips

महासमुंद के एसपी और वरिष्ठ आईपीएस आशुतोष सिंह (बैच 2012) को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। जिसमें आशुतोष सिंह को 
 केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), नई दिल्ली में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पदस्थ किया गया है। उनकी सेवाएं 5 साल तक केंद्र में रहेंगी।

केंद्र में नियुक्ति के चलते आशुतोष सिंह को राज्य शासन ने पुलिस अधीक्षक, महासमुंद से तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है और उनकी सेवाएं भारत सरकार को सौंप दी गई हैं। अब वे CBI, नई दिल्ली में SP के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

ये भी पढ़ें: CG College News: छत्तीसगढ़ के कॉलेज-यूनिवर्सिटी में अब आवारा कुत्तों पर रहेगी प्रोफेसरों की नजर, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की सख्त गाइडलाइन

नारायणपुर में एसपी रह चुके हैं प्रभात कुमार

आईपीएस प्रभात कुमार ने 2019 में सर्विस ज्वॉइन की। सरदार वल्लभभाई पटेल प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर फील्ड ट्रेनिंग के लिए उनकी पोस्टिंग रायगढ़ जिले में हुई। रायगढ़ में वे कोतरारोड थाना प्रभारी रहे। रायगढ़ के बाद दुर्ग जिले में सीएसपी छावनी की जिम्मेदारी संभाली। दुर्ग के बाद एडिशनल एसपी सुकमा रहे। प्रभात कुमार नारायणपुर जिले के एसपी भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Leopard Shikar: खैरागढ़-डोंगरगढ़ अंचल के जंगल में तेंदुए की हत्या, शिकारी पंजे, नाखून और जबड़े के दांत काट ले गए

Leave A Reply

Your email address will not be published.