CG New Law Secretary : जज सुषमा सावंत बनीं विधि एवं विधायी कार्य विभाग की नई प्रमुख सचिव, आदेश जारी

0


CG New Law Secretary: छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सावंत को विधि एवं विधायी कार्य विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव विकासशील ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी किया।

यह नियुक्ति तब हुई है जब एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए। पूर्व प्रमुख सचिव रजनीश श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना में महापंजीयक (Registrar General) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

न्यायिक प्रशासन में इस बदलाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह विभाग राज्य सरकार के कानूनी सलाह और विधायी प्रक्रियाओं से सीधे तौर पर जुड़ा है। सुषमा सावंत के पास न्यायिक अनुभव है, जिससे विभाग को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

देखें आदेश..

CG New Law Secretary : जज सुषमा सावंत बनीं विधि एवं विधायी कार्य विभाग की नई प्रमुख सचिव, आदेश जारी
सीजी की नई विधि सचिव न्यायाधीश सुषमा सावंत

ये भी पढ़ें: Dial 112 की खस्ताहाल गाड़ियों पर HC सख्त: बिलासपुर हाईकोर्ट ने DGP के जवाब को बताया अधूरा, दोबारा मांगा स्पष्टीकरण

ये भी पढ़ें:  Bilaspur High Court : बस्तर पेड़ कटाई मामले में हाईकोर्ट ने पलटा 36 साल पुराना फैसला, दोनों आरोपी बरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.