CG Officer Suspension:छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, एक साथ 22 अफसर सस्पेंड, IAS-IFS और स्टेट अफसरों पर भी एक्शन

0


CG Officer Suspension: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance on Corruption) की नीति के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले (Liquor Scam in Chhattisgarh) में 22 वरिष्ठ अफसरों को एक साथ निलंबित (22 Officers Suspended) कर दिया गया है। यह पहली बार है जब एक ही दिन में IAS, IFS और राज्य सेवा के अफसरों पर इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है।

EOW और ACB की जांच से खुली परतें

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जांच में सामने आया है कि यह घोटाला एक संगठित सिंडिकेट (Organized Corruption Syndicate) के जरिए वर्षों से चल रहा था। जांच में शामिल अधिकारियों ने 2019 से 2023 के बीच 88 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की। इनमें से कई अधिकारी आबकारी विभाग (Excise Department Chhattisgarh) में उच्च पदों पर तैनात थे।

IAS, IFS अफसरों से लेकर जिला स्तर तक कार्रवाई

निलंबित अधिकारियों (CG Officer Suspension) में आबकारी उपायुक्त, सहायक आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारी सहित कुल 22 नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट कहा है कि “यह घोटाला पिछली सरकार के समय हुआ था, लेकिन अब किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। हमारा उद्देश्य पारदर्शी, जवाबदेह और ईमानदार शासन देना है।” (Transparent Governance in Chhattisgarh)

FL-10 नीति खत्म, नकली शराब पर लगेगी रोक

राज्य सरकार ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आबकारी नीति (Excise Policy Reform) में FL-10 लाइसेंस प्रणाली को खत्म कर दिया है। साथ ही, देशी-विदेशी शराब की बोतलों पर अब नासिक से छपे होलोग्राम (hologram) अनिवार्य किए गए हैं जिससे नकली शराब की बिक्री रोकी जा सके।

CBI, EOW, ACB के साथ मिलकर अन्य घोटालों की भी जांच

शराब घोटाले के साथ-साथ PSC-2021 परीक्षा, CGMSC घोटाला, भारतमाला परियोजना और DMF जैसे अन्य मामलों में भी कार्रवाई की जा रही है। PSC मामले की जांच CBI को सौंपी जा चुकी है, जबकि CGMSC और तेंदूपत्ता घोटाले (tendu patta scam) की जांच EOW कर रही है।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh IFS officer resigns: केंद्र सरकार से अरुण प्रसाद का इस्तीफा मंजूर, जानें कैसा रहा IFS अधिकारी का कार्यकाल

भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में बड़ा कदम

राज्य सरकार ने जेम पोर्टल (GeM Portal), ई-ऑफिस प्रणाली (e-office system), सिंगल विंडो 2.0 (Single Window Clearance System 2.0) जैसे तकनीकी सुधारों के जरिये निवेश और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए 350 से अधिक बदलाव किए हैं। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार और बेहतर सुशासन की दिशा में ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इस विभाग में 121 कर्मचारियों का हुआ तबादला, देखें ट्रांसफर लिस्ट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।



Leave A Reply

Your email address will not be published.