CG Police Transfer : सारंगढ़-बिलाईगढ़ में बड़ा पुलिस फेरबदल, SP आञ्जनेय वार्ष्णेय ने 80 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
CG Police Transfer : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कुल 80 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। इसमें 16 प्रधान आरक्षक और 64 आरक्षक एवं महिला आरक्षक शामिल हैं।
लंबे समय से एक ही थाने में थे तैनात
सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल,80 पुलिसकर्मियों के तबादले#Sarangarh #PoliceTransfer #SPAnjaneyaVarshney #ChhattisgarhPolice #PoliceDepartment #TransferOrder pic.twitter.com/23v9eE8daQ
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 4, 2025
जानकारी के अनुसार, जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, वे लंबे समय से एक ही थाने या चौकी में पदस्थ थे। कई आरक्षक दो से तीन साल से एक ही थाने में सेवा दे रहे थे। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कार्यप्रणाली में सुधार और व्यवस्था में नई ऊर्जा लाने के लिए यह निर्णय लिया है।
प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की मंशा
SP आञ्जनेय वार्ष्णेय ने बताया कि यह तबादला पूर्णतः प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है ताकि पुलिस विभाग की कार्यकुशलता और जनसेवा में पारदर्शिता बढ़ाई जा सके। जिले में लगभग डेढ़ साल बाद इतनी बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं, जिससे पुलिस व्यवस्था में नई गति आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: Tomar Brothers Bail Reject: हाईकोर्ट ने हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की जमानत याचिका की खारिज, पत्नियों और भतीजे को मिली राहत
यहां देखें लिस्ट..



ये भी पढ़ें: CG news : छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगा SIR, घर-घर जाकर BLO करेंगे गणना