CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज; आदिवासी जमीन, ऊर्जा, बीमा और अनुपूरक बजट पर तीखी बहस के आसार
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Second Day Live:छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में ऊर्जा विभाग, महतारी वंदन योजना, खनिज संसाधन, स्वास्थ्य बीमा और आदिवासियों की जमीन खरीदी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल और नियम 138 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्तावों में विधायक विक्रम मंडावी जमीन खरीदी-बिक्री, जबकि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट की अनियमितताओं का मुद्दा उठाएंगी।
दूसरे दिन अनुपूरक बजट समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
आज सरकार वित्त वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट और विभिन्न आयोगों व विश्वविद्यालयों की वार्षिक रिपोर्ट भी सदन पटल पर रखेगी। सत्र (CG Assembly Winter Session) के पहले दिन “छत्तीसगढ़ अंजोर 2047” विजन डॉक्यूमेंट पर हुई चर्चा में विधायक अजय चंद्राकर ने गरीबी उन्मूलन, रोजगार, सिंचाई, उद्योग नीति और ‘मेड इन छत्तीसगढ़’ को लेकर सरकार को घेरा था। आज भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के आसार हैं।
ये भी पढ़ें: CG Vidhan Sabha Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही 14 दिसंबर सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
-
Dec 15, 2025 11:46 IST
11 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही
-
Dec 15, 2025 11:42 IST
छत्तीसगढ़ की प्रभारी नितिन नबीन को बनाया गया बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
रायपुर में छत्तीसगढ़ की प्रभारी रहे नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से प्रदेश के पार्टी नेताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व का अत्यंत श्रेष्ठ और दूरदर्शी निर्णय है। उन्होंने कहा कि नितिन नवीन ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बड़ी भूमिका निभाई और संगठन विस्तार के लिए दिन-रात मेहनत की। चुनावी रणनीति, कार्यक्रमों के सफल संचालन और कार्यकर्ताओं के समन्वय में उनकी भूमिका हमेशा अहम रही, जिसके चलते आज उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
![Kiran Singh Deo]()
Kiran Singh Deo and Nitin Nabin
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/kiran-singh-deo-2025-12-15-11-42-33.png)