CG Vyapam Dress Code : व्यापमं परीक्षा में ड्रेस कोड पर सवाल, गहरे रंग के कपड़ों पर बैन लेकिन स्वेटर को छूट
CG Vyapam Dress Code : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा अमीन भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए नए ड्रेस कोड ने परीक्षार्थियों के बीच सवालों की बाढ़ ला दी है। परीक्षा में गहरे रंग के कपड़े पहनने पर सख्त रोक लगाई गई है, साथ ही आधी बांह वाले कपड़े भी प्रतिबंधित किए गए हैं।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि यही प्रतिबंध स्वेटर पर लागू नहीं है- न रंग पर और न ही बांह की लंबाई पर। इस नियम के बाद परीक्षार्थी यह पूछ रहे हैं कि यदि गहरे रंग से किसी तरह की आशंका है, तो फिर स्वेटर को इस दायरे से बाहर क्यों रखा गया है?
स्वेटर पर पॉकेट भी नहीं होना चाहिए
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कोई भी अभ्यर्थी काला, गहरा नीला, मैरून, बैंगनी, हरा या कोई भी डार्क कलर का स्वेटर पहन सकता है, बस शर्त यह है कि स्वेटर में कोई पॉकेट नहीं होना चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और नकल रोकने के उद्देश्य से यह नियम लागू किया गया है।
ये भी पढ़ें: Surajpur News: सूरजपुर में KG-2 छात्र को पेड़ पर लटकाने का मामला, नाबालिग टीचर पर कार्रवाई, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR
7 दिसंबर को होगी अमीन भर्ती परीक्षा
जल संसाधन विभाग में अमीन के रिक्त पदों के लिए 7 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जा रही है। CG Vyapam ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
वेबसाइट: https://vyapam.cgstate.gov.in
चप्पल पहनकर ही देना होगा एग्जाम
व्यापमं ने साफ किया है कि परीक्षार्थी केवल चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। महिला अभ्यर्थियों के लिए कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनना प्रतिबंधित है। यह कदम जांच प्रक्रिया को सुगम बनाने और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या छिपे उपकरणों के उपयोग को रोकने के मकसद से उठाया गया है।
प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन-पोस्ट से नहीं आएगा
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की हॉर्ड कॉपी खुद प्रिंट करानी होगी। व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि कोई भी प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा।
यदि किसी तरह की दिक्कत आती है, तो हेल्पलाइन से संपर्क किया जा सकता है।
हेल्पलाइन:
ड्रेस कोड पर उठ रहे सवाल
गहरे रंग के कपड़ों और आधी बांह पर प्रतिबंध के पीछे सुरक्षा का तर्क दिया गया है, लेकिन स्वेटर को इससे मुक्त रखने पर परीक्षार्थी लगातार सवाल उठा रहे हैं। ठंड के मौसम और परीक्षा समय को देखते हुए कई छात्र यह भी पूछ रहे हैं कि क्या सभी के लिए एक समान नियम लागू होना चाहिए था? विशेषज्ञों का मानना है कि यदि निरीक्षण की चिंता थी, तो स्वेटर पर भी वही नियम लागू होने चाहिए थे, ताकि भ्रम की स्थिति खत्म हो सके।
ये भी पढ़ें: DGP IG Conference Raipur: DGP-IG कॉन्फ्रेंस में PM मोदी और अमित शाह शामिल, इंटरनल सिक्योरिटी से लेकर ‘बस्तर 2.0’ और विजन 2047 तक गहन मंथन