CG Vyapam Rules 2025: PWD सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में नकल रोकने नए नियम बने, जानें अब क्या-क्या रहेगा बैन

0


CG Vyapam Rules 2025: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए नए नियम बनाए हैं। अब 20 जुलाई को होने वाली परीक्षा नई गाइडलाइन के तहत आयोजित कराई जाएगी। व्यापमं ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
यहां बता दें, व्यापमं ने पिछले दिनों इसी परीक्षा में हाईटेक नकल की घटना के बाद यह कदम उठाया है।
इसी के तहत व्यापमं ने परीक्षा केंद्रों पर अब डिजिटल गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और किसी भी तरह के संचार उपकरणों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।

ये चीजें रहेंगी बैन

नई गाइडलाइन के तहत अब जूते, ज्वेलरी और फुल बांह के कपड़ों को बैन कर दिया है। जूते की जगह फुटवियर के रूप में चप्पल पहननी होगी। कान में पहनने वाली ज्वेलरी भी बैन कर दी गई है। साथ ही एग्जाम हॉल में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त निगरानी के इंतजाम किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि एग्जाम सेंटर में नियमों का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है।
खबर अपडेट हो रही है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.