CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन रहें सावधान! IMD ने कई जिलों के लिए जारी किया बिजली-बारिश का डबल अलर्ट

0


हाइलाइट्स

  • बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। India Meteorological Department (IMD) ने संकेत दिया है कि 13 अगस्त 2025 के आसपास (Bengal Bay Low Pressure Area) बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस सिस्टम के सक्रिय होते ही प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक (Chhattisgarh Rain Alert) गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

Chhattisgarh Weather Update
बारिश में भींगते लोग

कोरिया के सोनहत में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटों में (Heavy Rain in Chhattisgarh) कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कोरिया जिले के सोनहत में 7 सेमी बारिश हुई, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। लोरमी में 5, पेंड्रा में 4, बैकुंठपुर, पिपरिया और राजनांदगांव में 3-3 सेमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में रहा।

Chhattisgarh Weather Update District wise Nowcast Chhattisgarh Weather Update District wise Nowcast
छत्तीसगढ़ मौसम का जिलावार नाउकास्ट/पूर्वानुमान

प्रदेश में कितनी औसत वर्षा दर्ज?

1 जून से अब तक छत्तीसगढ़ में 655.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, सर्वाधिक बारिश बलरामपुर जिले में 1100.3 मि.मी. और सबसे कम बेमेतरा में 334.4 मि.मी. रही। आइए जानते हैं बाकी जिलों का हाल..

संभाग जिला औसत वर्षा (मिमी)
रायपुर रायपुर 595.7
बलौदाबाजार 557.6
गरियाबंद 537.0
महासमुंद 543.2
धमतरी 520.1
बिलासपुर बिलासपुर 689.9
मुंगेली 689.1
रायगढ़ 807.5
जांजगीर-चांपा 875.1
कोरबा 723.5
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 647.6
सारंगढ़-बिलाईगढ़ 597.5
सक्ती 735.5
दुर्ग दुर्ग 522.1
कबीरधाम 485.9
राजनांदगांव 563.9
बालोद 628.2
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 814.1
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 464.7
सरगुजा सरगुजा 498.5
सूरजपुर 829.3
जशपुर 751.7
कोरिया 768.7
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 719.3
बस्तर बस्तर 775.8
कोंडागांव 498.6
नारायणपुर 677.6
बीजापुर 815.4
सुकमा 504.7
कांकेर 661.6
दंतेवाड़ा 700.3
अन्य बलरामपुर 1100.3
बेमेतरा 334.4

मानसून द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार (Monsoon Trough in India), औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका भटिंडा, रोहतक, दिल्ली, हरदोई, बाराबंकी, देहरी, बांकुरा और कोंटाई से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण बिहार के ऊपर (Cyclonic Circulation) ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, जिससे बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं।

रायपुर में बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ छींटे पड़ेंगे

Chhattisgarh Weather Update TemperatureChhattisgarh Weather Update Temperature
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में दर्ज तापमान

राजधानी रायपुर में आज (Raipur Weather Update) बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी और गरज-चमक के आसार हैं। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग (CG Weather Update) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 5 दिनों में (Lightning Alert) बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश के हालात बनेंगे। कुछ जिलों में भारी वर्षा भी हो सकती है, खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में। किसानों को सलाह दी गई है कि फसल की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और खुले मैदान में बिजली चमकते समय न जाएं।

ये भी पढ़ें:  CG News: सीजी के युवक को आया विराट कोहली, एबी डी समेत कई क्रिकेटर्स का कॉल, Jio की लापरवाही से रजत पाटीदार का नंबर लीक

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग का कहना है कि (IMD Chhattisgarh Forecast) इस अवधि में तेज हवाएं और गरज-चमक की स्थिति भी बन सकती है। लोग मौसम अलर्ट पर नजर रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें। शहरों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में फिसलन भरे रास्तों को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:  CG Nalanda Library: प्रदेश में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर, अपने गांव-शहर में ही हो सकेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.