CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी रात की गर्माहट.. अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1–3°C की वृद्धि, मौसम रहेगा शुष्क

0


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से जारी ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राज्य में अगले तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। इससे रात और सुबह के समय महसूस होने वाली कड़ाके की ठंड में हल्की राहत मिल सकती है, हालांकि मौसम का रूख फिलहाल शुष्क ही रहेगा।

प्रदेश भर में सूखा मौसम, अंबिकापुर में सबसे ठंडी सुबह

रविवार (cg weather today) को प्रदेश (CG weather update) के ज्यादातर हिस्सों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। बारिश के कोई संकेत नहीं मिले। दिन का उच्चतम तापमान 32.3°C जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.5°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ, जो राज्य में लगातार सबसे ठंडी जगह बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल न तो कोई वर्षा तंत्र सक्रिय है और न ही कोई नया सिनॉप्टिक सिस्टम बन रहा है।

छत्तीसगढ़ अधिकतम तापमान

ये भी पढ़ें:  CG New Advocate General Vivek Sharma: छत्तीसगढ़ के नए एडवोकेट जनरल बने विवेक शर्मा, प्रफुल्ल कुमार भारत का इस्तीफा स्वीकार

अगले 48 घंटों के बाद भी बारिश के आसार नहीं

विभाग के अनुसार, आगामी (CG Weather Forecast) दो दिनों तक और उसके बाद भी पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। नमी कम होने और हवा के स्थिर रुख के कारण रात का तापमान धीरे-धीरे ऊपर बढ़ेगा। हालांकि दिन में हल्की गर्माहट महसूस होगी, लेकिन सुबह और रात की ठंड अभी बनी रहेगी।

CG Weather Update
छत्तीसगढ़ अधिकतम तापमान

ये भी पढ़ें:  Vinod Kumar Shukla: हिंदी साहित्य के दिग्गज विनोद कुमार शुक्ल को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार, रायपुर में घर पर हुआ सम्मान

रायपुर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान

राजधानी रायपुर (IMD Raipur Weather Alert) में 22 नवंबर को आकाश साफ़ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 30°C, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 16°C के आसपास रह सकता है। शहर में हल्के से मध्यम स्तर की सुबह की ठंड बनी रह सकती है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ तापमान सामान्य रहेगा।

ये भी पढ़ें:  CG Bar Council Election: छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव का परिणाम घोषित, 25 अधिवक्ता निर्वाचित, बिलासपुर से 7 सदस्य विजयी

Leave A Reply

Your email address will not be published.