CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी, बस्तर में हल्की बारिश के आसार; रायपुर में रहेगा साफ मौसम
CG Weather Update:छत्तीसगढ़ में 30 नवंबर से अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं का असर थोड़ा कम होगा, जिसके चलते रात और सुबह की ठंड में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। यह बदलाव शीतलहर से राहत (cold wave relief) के संकेत भी दे रहा है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में बादल और हल्की बारिश के संकेत
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दक्षिण छत्तीसगढ़ विशेषकर बस्तर संभाग में अगले तीन दिनों तक बहुत हल्की से हल्की बारिश (light rain chances) की संभावना बनी रहेगी। बादल छाए रहने के कारण रात का तापमान सामान्य से ऊपर जा सकता है, जबकि दिन में हल्की ठंडक बनी रहेगी।
राज्य का मौसम रहा शुष्क, अंबिकापुर सबसे ठंडा
प्रदेश में शुक्रवार को मौसम पूरी तरह शुष्क रहा और कहीं भी उल्लेखनीय वर्षा दर्ज नहीं की गई।
अंबिकापुर का तापमान प्रदेश में coldest point रहा, जहां सुबह के समय तेज ठंड महसूस की गई।
चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ का असर
29 नवंबर 2025 को चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ (Cyclone Ditwah) दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी श्रीलंका के पास सक्रिय है। मौसम विभाग ने बताया कि यह सिस्टम 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट तक पहुंच सकता है। इसके अप्रत्यक्ष प्रभाव से दक्षिण छत्तीसगढ़ में बादल बढ़ने और हल्की बारिश की स्थिति बन सकती है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/cg-minimum-weather-2025-11-30-17-57-30.jpeg)
कल का पूर्वानुमान, एक-दो जगह बूंदाबांदी
कल यानी 30 नवंबर को बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। हालांकि राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य और शुष्क रह सकता है। मौसम विभाग ने किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है।
आने वाले 48 घंटों के बाद भी दक्षिण छत्तीसगढ़ में बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे। इसका असर न्यूनतम तापमान पर पड़ेगा, और रात में हल्की गर्माहट महसूस होगी।
ये भी पढ़ें: CG SIR Update: छत्तीसगढ़ में SIR की रफ्तार तेज, 86% गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा, 1 जनवरी 2026 को लागू होगी नई मतदाता सूची
रायपुर शहर का आसमान साफ
राजधानी रायपुर में 30 नवंबर को आकाश मुख्यतः साफ रहने का अनुमान है।
सर्दी बढ़ने का फिलहाल कोई विशेष संकेत नहीं है, लेकिन सुबह और देर शाम हल्की ठंडक बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें: Dantewada Naxal Surrender: दंतेवाड़ा में 37 माओवादियों ने डाले हथियार, 65 लाख के इनामी नक्सलियों का बड़ा झटका