चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स खरीदना हुआ महंगा, कीमतों में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी
चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (CHB) ने सेक्टर- 53 में बनने वाले फ्लैटों की कीमत में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. यह बढ़ोतरी शहर में 1 अप्रैल से लागू हुए नए कलेक्टर रेटों के आधार पर प्रस्तावित की गई है.
40% तक की बढ़ोतरी
बोर्ड ने प्रस्ताव में बताया हैं कि 3 BHK फ्लैट (HIG) की नई कीमत अब 2.30 करोड़ होगी जबकि पहले 1.65 करोड़ रुपए थी. यानि 40% तक की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह 2 BHK फ्लैट (MIG) की नई कीमत 1.97 करोड़ रुपए हो गई है, जबकि पहले 1.40 करोड़ रुपए थी. वहीं, ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 55 लाख से बढ़कर 74 लाख रुपए हो गई है.
3 BHK की ज्यादा डिमांड
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की इस योजना में 192 फ्लैट HIG, 100 फ्लैट MIG और 80 फ्लैट ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए रखे गए हैं. फरवरी- मार्च में किए गए सर्वे के अनुसार कुल 7,468 लोगों ने आवेदन किए हैं. इनमें से 5,081 लोगों ने 3 BHK फ्लैट खरीदने में रूचि दिखाई हैं. यानि 68% लोगों ने BHK फ्लैट्स के लिए आवेदन किए हैं.
साल 2020 में फ्लैटों की कीमत कम होने पर इस योजना को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब प्रोपर्टी बाजार में बदलाव आया है और खाली फ्लैट्स की नीलामी में लोगों ने अच्छी रूचि दिखाई हैं. इसी वजह से चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने मई 2023 में 372 फ्लैट्स के निर्माण को मंजूरी प्रदान की थी.
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में हुए सर्वे और डिमांड को देखते हुए संशोधित कीमतों पर जल्द ही फैसला लिया जायेगा. अगर प्रशासन से मंजूरी मिलती है तो इस योजना को नई कीमतों पर लांच किया जाएगा.