कोरबा में Sapna Choudhary के प्रोग्राम के बाद बवाल: डांसर के कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश, रिसोर्ट में तोड़फोड़

0


हाइलाइट्स

  • डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में विवाद

  • आरोपियों ने तोड़फोड़, मारपीट, लूट की

  • पुलिस ने 4 लोगों पर केस दर्ज किया

Sapna Choudhary Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के प्रोग्राम में विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने जश्न के दौरान रिसॉर्ट में तोड़फोड़ और सपना चौधरी की टीम के साथ मारपीट की। इस मामले में सपना चौधरी की टीम और रिसॉर्ट के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सपना चौधरी के कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद रात में जब सपना चौधरी अपने कमरे में सो रही थीं, तभी कुछ लोगों ने बाहर से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान गाली-गलौज की गई और उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी गई। सपना चौधरी के अनुसार, उनकी टीम के साथ झगड़ा और मारपीट की गई तथा भीड़ को भड़काने की कोशिश भी की गई।

कोरबा में Sapna Choudhary के प्रोग्राम के बाद बवाल: डांसर के कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश, रिसोर्ट में तोड़फोड़
कोरबा में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी प्रोग्राम देती हुईं।

10 हजार लूट, CCTV डीवीआर ले जाने का आरोप

इस मामले में जश्न रिसोर्ट के मालिक करणदीप ने अमित, अनिल, युगल और सुजल के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने कार्यक्रम के दौरान अधिक पैसे लेने का आरोप लगाते हुए सपना चौधरी की टीम से गाली-गलौज और मारपीट की। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने रिसोर्ट में तोड़फोड़ की, CCTV कैमरे का डीवीआर ले गए और 10,000 रुपए नकद लूट लिए।

दोनों पक्षों की शिकायत पर केस, जांच जारी

रिसोर्ट मालिक ने करीब सात लाख रुपए के नुकसान का दावा किया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: CG Officer Death: छत्तीसगढ़ में कृषि विस्तार अधिकारी की करंट से मौत, जंगली सुअर मारने बिछाया गया था तार, जानें डिटेल

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.