Cheapest Car India : दिल्ली की यह है सबसे सस्ती कार, इसके लिए लोन लेने पर बनेगी इतने की EMI? समझें 3-7 का कैलकुलेशन

0

News – (Cheapest Car) दिल्ली में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही कारें मिल जाती हैं। यहां पर आप लोन (Loan tenure) पर भी कारों की खरीदी कर सकते हैं। इसकी कैलकुलेशन 3-7 के हिसाब से होती है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

ये हैं नई एक्स-शोरूम कीमत-

मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो की नई एंट्री लेवल कार एस-प्रेसो बन चुकी है। ये कंपनी के साथ देश की भी सबसे सस्ती कार में शुमार है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ऑल्टो K10 (alto K10) से भी 20,000 रुपए कम हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत अब 3,49,900 रुपए पर पहुंच गई है। ऐसे में देश इस सबसे सस्ती कार को खरीदने के लिए अब बड़े लोन (Loan tenure) की भी जरूरत नहीं होगी। हम यहां पर इस माइक्रो SUV कही जाने वाली कार की डाउन पेमेंट और EMI का गणित बता रहे हैं। बता दें कि एस-प्रेसो को STD (O), LXI (O), VXI (O) और VXI Plus (O) ट्रिम में खरीदी जा सकती है।

ये है कार की पुरानी कीमत-

वैरिएंट पुरानी कीमत अंतर नई कीमत चेंज  प्रतिशत

STD (O) Rs. 4,26,500 -Rs. 76,600 Rs. 3,49,900 -17.96 प्रतिशत

LXI (O) Rs. 4,99,500 -Rs. 1,19,600 Rs. 3,79,900 -23.94 प्रतिशत

VXI (O) Rs. 5,21,499 -Rs. 91,599 Rs. 4,29,900 -17.56 प्रतिशत

VXI Plus (O) Rs. 5,50,500 -Rs. 70,600 Rs. 4,79,900 -12.82 प्रतिशत

1.0L Petrol-Auto (AMT)

VXI (O) Rs. 5,71,500 -Rs. 96,600 Rs. 4,74,900 -16.90 प्रतिशत

VXI Plus (O) Rs. 6,00,500 -Rs. 75,600 Rs. 5,24,900 -12.59 प्रतिशत

1.0L CNG-Manual

LXI (O) Rs. 5,91,500 -Rs. 1,29,600 Rs. 4,61,900 -21.91 प्रतिशत

VXI (O) Rs. 6,11,500 -Rs. 99,600 Rs. 5,11,900 -16.29 प्रतिशत

एस-प्रेसो के बेस वैरिएंट STD (O) की एक्स-शोरूम कीमत (ex-showroom price) 3.50 लाख रुपए रहने वाली है। इस स्थिति में आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर सकते हैं। इसके लिए 3 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है। हम यहां 3 लाख रुपए की 4 कंडीशन बता रहे हैं। ये कंडीशन लोन के इंटरेस्ट रेट (Car loan intrest rate) और टेन्योर यानी टाइम को लेकर है। इसमें 8 प्रतिशत, 8.5 प्रतिशत, 9 प्रतिशत, 9.5 प्रतिशत और 10 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट शामिल है।

3 लाख रुपये का लोन लेने पर EMI का गणित-

इंटरेस्ट रेट टेन्योर EMI (मंथली)

8 प्रतिशत 7 साल 4,676 रुपये

8 प्रतिशत 6 साल 5,260 रुपये

8 प्रतिशत 5 साल 6,083 रुपये

8 प्रतिशत 4 साल 7,324 रुपये

8 प्रतिशत 3 साल 9,401 रुपये

STD वैरिएंट की ये है कीमत-

मारुति एस-प्रेसो के बेस वैरिएंट STD (O) को खरीदने के लिए आप 8 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट (loan intrest rate) पर 3 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता हैं, तब 3 साल के लिए मंथली EMI 9,401 रुपए, 4 साल के लिए मंथली EMI 7,324 रुपए, 5 साल के लिए मंथली EMI 6,083 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 5,260 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI (Monthly EMI) 4,676 रुपए रहने वाली है।

3 लाख रुपये का लोन के लोन पर EMI का गणित-

इंटरेस्ट रेट टेन्योर EMI (मंथली)

8.50 प्रतिशत 7 साल 4,751

8.50 प्रतिशत 6 साल 5,334

8.50 प्रतिशत 5 साल 6,155

8.50 प्रतिशत 4 साल 7,394

8.50 प्रतिशत 3 साल 9,470

मारुति एस-प्रेसो के बेस वैरिएंट STD (O) को खरीदने के लिए आप 8.5 प्रतिशत के इंटरेस्ट रेट पर 3 लाख रुपए का लोन लिया जाता है तब, 3 साल के लिए मंथली EMI (Car loan monthly EMI) 9,470 रुपए, 4 साल के लिए मंथली EMI 7,394 रुपए, 5 साल के लिए मंथली EMI 6,155 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 5,334 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 4,751 रुपए बनने वाली है।

9 प्रतिशत ब्याज पर इतनी बनेगी किस्त-

इंटरेस्ट रेट टेन्योर EMI (मंथली)

9 प्रतिशत 7 साल 4,827

9 प्रतिशत 6 साल 5,408

9 प्रतिशत 5 साल 6,228

9 प्रतिशत 4 साल 7,466

9 प्रतिशत 3 साल 9,540

मारुति एस-प्रेसो के बेस वैरिएंट STD (O) को खरीदने के लिए आप 9 प्रतिशत के इंटरेस्ट रेट पर 3 लाख रुपए का लोन लेते हैं, तब 3 साल के लिए मंथली EMI 9,540 रुपए, 4 साल के लिए मंथली EMI (EMI For car loan) 7,466 रुपए, 5 साल के लिए मंथली EMI 6,228 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 5,408 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 4,827 रुपए बनने वाली है।

3 लाख के लोन पर EMI-

इंटरेस्ट रेट टेन्योर EMI (मंथली)

9.50% 7 साल 4,903

9.50% 6 साल 5,482

9.50% 5 साल 6,301

9.50% 4 साल 7,537

9.50% 3 साल 9,610

मारुति एस-प्रेसो के बेस वैरिएंट STD (O) को खरीदने के लिए आप 9.5 प्रतिशत के इंटरेस्ट रेट पर 3 लाख रुपए का लोन लेते हैं, तब 3 साल के लिए मंथली EMI (Car loan EMI) 9,610 रुपए, 4 साल के लिए मंथली EMI 7,537 रुपए, 5 साल के लिए मंथली EMI 6,301 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 5,482 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 4,903 रुपए बनने वाली है।

3 लाख के लोन पर EMI-

इंटरेस्ट रेट टेन्योर EMI (मंथली)

10% 7 साल 4,980

10% 6 साल 5,558

10% 5 साल 6,374

10% 4 साल 7,609

10% 3 साल 9,680

मारुति एस-प्रेसो के बेस वैरिएंट STD (O) (STD Base variant) को खरीदने के लिए आप 10 प्रतिशत के इंटरेस्ट रेट पर 3 लाख रुपए का लोन लेते हैं, तो 3 साल के लिए मंथली EMI 9,680 रुपए, 4 साल के लिए मंथली EMI 7,609 रुपए, 5 साल के लिए मंथली EMI 6,374 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI (Equated Monthly Instalment) 5,558 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 4,980 रुपए बन जाती है।

मारुति एस-प्रेसो में मिलते हैं ये गजब फीचर –

मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso Features) में मिलता है 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन। यह इंजन 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड भी है, जबकि 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इस इंजन के साथ सीएनजी (CNG) किट का ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी मोड (Maruti S-Presso CNG) में यह इंजन 56.69PS की पावर और 82.1NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। मारुति एस प्रेसो के माइलेज (Maruti S-Presso Mileage) की बात करें तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 24kmpl, पेट्रोल MT का माइलेज 24.76kmpl और सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 32.73km/kg है।

मारुति एस प्रेसो एक्स-शोरूम कीमत –

मारुति एस प्रेसो (Maruti S-Presso) में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और की-लेस एंट्री स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVM और केबिन में एयर फिल्टर (Maruti S-Presso Features) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। मारुति एस प्रेसो में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग मिलते हैं। कंपनी जल्द ही इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड अपडेट करने वाली है। अगर आपका बजट कम है तो यह कार आपके लिए बेस्ट है इसकी पुरानी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Maruti S-Presso ex-showroom price) 4.26 लाख रुपए है। अब इसके बेस वैरिएंट की कीमत 76,000 रुपये कम हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.