Chhangur Baba Conversion Case: ED का खुलासा! खातों में 68 करोड़ की विदेशी फंडिंग, 1000 युवकों की फौज से चला रहा था धर्मांतरण रैकेट
हाइलाइट्स
- छांगुर के 30 खातों में विदेशी फंडिंग से 68 करोड़
- 579 जिलों में धर्मांतरण का जाल, 3000 गुर्गे सक्रिय
- नीतू रोहरा के खाते में 14 करोड़, जांच तेज़
Chhangur Baba 1000 Hindu Girls Religious Conversion: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर देश के 579 जिलों में हिंदू बहुल इलाकों को टारगेट कर हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण की साजिश रचने का आरोप है। छांगुर ने इस मुहिम को अंजाम देने के लिए 3000 से अधिक गुर्गों को नियुक्त किया था और लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के लिए 1000 मुस्लिम युवकों की फौज तैयार की थी।
68 करोड़ की विदेशी फंडिंग
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में खुलासा हुआ है कि छांगुर से जुड़े 30 बैंक खातों में पिछले कुछ महीनों में विदेशी फंडिंग के जरिए 68 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। केवल तीन महीने में 7 करोड़ रुपये इन खातों में जमा किए गए। छांगुर ने ये पैसे धर्मांतरण और संपत्ति खरीदने के लिए इस्तेमाल किए।
धर्मांतरण के लिए 4 संस्थाएं बनाई गईं
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि छांगुर ने अपने गिरोह को कानूनी रूप देने के लिए चार अलग-अलग ट्रस्ट और संस्थाएं बनाईं। इन संस्थाओं के जरिए विदेशों से आने वाली फंडिंग को भारत में उपयोग किया गया।
बेटे को अरबपति बनाना चाहता था छांगुर
छांगुर का सपना था कि उसका बेटा महबूब दुनिया का सबसे अमीर इंसान बने। वह धर्मांतरण से कमाए गए पैसों और संपत्ति के बल पर उसे अरबपति बनाना चाहता था।
नेपाल सीमा और कई राज्यों में फैला नेटवर्क
छांगुर का नेटवर्क नेपाल सीमा से सटे सात जिलों तक फैला हुआ था। इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी उसके स्लीपर सेल सक्रिय थे।
नीतू रोहरा उर्फ नसरीन बनी सहयोगी
छांगुर की राजदार नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के बैंक खाते में चार महीने में 14 करोड़ रुपये जमा किए गए, जिन्हें तुरंत निकाल भी लिया गया। वहीं उसके पति नवीन उर्फ जलालुद्दीन के खातों में भी 18 करोड़ रुपये का लेनदेन सामने आया है।
ATS की नजर में छांगुर के 3 खास सहयोगी
एटीएस ने छांगुर के तीन अन्य सहयोगियों को रडार पर लिया है। इनमें मधपुर और रेहरा माफी गांव के दो युवक शामिल हैं, जो आजमगढ़ में सक्रिय हैं और पुलिस कार्रवाई पर नजर रख रहे हैं।
Anganwadi in Empty School Building:उत्तर प्रदेश के 10,827 स्कूल बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र!प्रशासन ने दिया 15 दिनों का टाइम
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में विद्यालय विलय (पेयरिंग) के बाद खाली हुए प्राइमरी स्कूल भवनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करते हुए उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में बदलने का निर्णय लिया है। इस फैसले का उद्देश्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना और बाल विकास को सशक्त बनाना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें