Chhattisgarh Pre Monsoon: रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी, बस्तर-सरगुजा में असर ज्यादा
छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभाग में इस बदलाव का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। यहां तेज गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
खबर अपडेट की जा रही है….