Chhattisgarh PSC Result: छत्तीसगढ़ PSC 2024 का रिजल्ट जारी, देवेश प्रसाद साहू बने टॉपर, टॉप-10 में 8 लड़के और 2 लड़कियां शामिल

0


Chhattisgarh PSC Result: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2024 का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने बुधवार को पीसीएस परीक्षा 2024 की अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List) जारी कर दी है। इस साल की परीक्षा में देवेश प्रसाद साहू ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल करते हुए टॉप किया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in (पीएससी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन) पर पूरी मेरिट लिस्ट देखी जा सकती है।

आयोग ने बताया है कि इंटरव्यू में शामिल हुए सभी 643 अभ्यर्थियों की रैंक, नाम, लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक, इंटरव्यू के अंक, कैटेगरी और पोस्ट प्रेफरेंस को विस्तृत रूप से सूची में शामिल किया गया है। उम्मीदवार अपने नाम और रैंक की जांच आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं।

टॉप-10 में किसने बनाई जगह?

इस साल के रिज़ल्ट ने एक बार फिर प्रतिभाओं की नई तस्वीर पेश की है। टॉप-10 में 8 लड़कों और 2 लड़कियों ने जगह बनाई है। सूची में शामिल अभ्यर्थियों के नाम इस प्रकार हैं—

 स्वप्निल वर्मा, यशवंत देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, संस्कृति पांडेय, अंकुश बनर्जी, सृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा।

इन नामों के साथ देवेश प्रसाद साहू का टॉप करना प्रदेश में युवाओं के लिए प्रेरणा का विषय बन गया है। कई चयनित अभ्यर्थियों ने परिवार और शिक्षकों के समर्थन को अपनी सफलता का सबसे बड़ा कारण बताया है।

देखें सूची- 

पीएससी भर्ती: कब क्या हुआ था?

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नवंबर 2024 में कुल 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। आयोग ने 17 विभागों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती का लक्ष्य तय किया था, जिनमें डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector), तहसीलदार (Tahsildar) और अन्य प्रशासनिक पद शामिल हैं।

फरवरी 2024 में प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) आयोजित की गई थी। इसके बाद 26 से 29 जून तक मुख्य परीक्षा (Mains) संपन्न हुई। तीन चरणों की कड़ी प्रक्रिया के बाद 643 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (Interview) के लिए चयनित किया गया था।

अब जब अंतिम परिणाम जारी हो चुके हैं, तो उम्मीदवारों में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी बधाई संदेशों की बाढ़ दिखाई दे रही है। राज्य सरकार की ओर से भी टॉपर्स को जल्द सम्मानित किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: CG High Court : हाइकोर्ट से सरकार को झटका! इस मामले में समीक्षा याचिका खारिज, 36 अभ्यर्थियों को नौकरी देने का आदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.