Chhindwara Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के नए ड्रग कंट्रोलर बने दिनेश श्रीवास्तव, कफ सिरप कांड के बाद हटाए गए थे मौर्य
हाइलाइट्स
-
छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड
-
ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को हटाया
-
दिनेश श्रीवास्तव बने नए ड्रग कंट्रोलर
MP New Drug Controller: छिंदवाड़ा में हुए कफ सिरप कांड के बाद ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को हटा दिया गया है। दिनेश श्रीवास्तव को नया ड्रग कंट्रोलर बनाया गया है। आदेश जारी हो गया है।
दिनेश श्रीवास्तव नए ड्रग कंट्रोलर

दिनेश श्रीवास्तव को अतिरिक्त जिम्मेदारी
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में दिनेश कुमार मौर्य को सामान्य प्रशासन विभाग में अवर सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं लोक स्वास्थ्य विभाग के संचालक दिनेश श्रीवास्तव को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ ड्रग कंट्रोलर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई
सीएम मोहन यादव की सख्ती के बाद ड्रग कंट्रोलर को हटा दिया गया है। वहीं डिप्टी ड्रग कंट्रोलर, छिंदवाड़ा और जबलपुर के औषधि निरीक्षक को सस्पेंड किया गया है। कफ सिरप पर प्रदेशभर में रोक लगाने, सैंपलिंग नहीं करने और सैंपलों की जांच में देरी करने की वजह से इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
कोल्ड्रिफ में मिला जहरीला केमिकल
तमिलनाडु सरकार और मध्य प्रदेश औषधि प्रशासन के अलग-अलग टेस्ट में कोल्ड्रिफ ब्रांड के कफ सिरप में जहरीला केमिकल डायथिलीन ग्लायकाल (DEG) मिलने की पुष्टि हुई थी। इस मामले को सीएम मोहन यादव ने गंभीरता से लिया। सोमवार सुबह अपने आवास पर बुलाई उच्च स्तरीय मीटिंग में सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP Police SI Recruitment 2025: 500 पदों पर भर्ती, आवेदन 27 अक्टूबर से शुरू, जानें परीक्षा पैटर्न और फीस डिटेल्स
16 बच्चों की हुई थी मौत
सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित 4 साल के शिवम राठौर की 4 सितंबर को किडनी फेल होने से मौत हो गई थी। उसके बाद से छिंदवाड़ा के 14 और बैतूल के 2 मिलाकर अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का काफिला रोका: सीहोर में कांग्रेस नेताओं ने फसल बीमा-मुआवजे की समस्याओं को लेकर विरोध जताया

Shivraj Singh Chauhan Sehore Viral Video: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को सीहोर के बिलकिसगंज में कांग्रेस नेताओं ने रोक लिया। कांग्रेस नेताओं ने किसानों की समस्याएं कृषि मंत्री को बताई। उन्होंने विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा। काफिला रोकने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…