CM मोहन यादव ने दुबई दौरे को बताया विकास यात्रा की एक मजबूत नींव, बोले- व्यापारिक साझेदारी बन रही विकास का द्वार
MP News: मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान दुबई स्थित डीपी वर्ल्ड, जाएफजा (जेबेल अली फ्री जोन), भारतीय उद्यमियों और निवेशकों के साथ कई रणनीतिक बैठकों का आयोजन हुआ, जिसमें भारत मार्ट जैसे महत्वाकांक्षी वैश्विक व्यापार केंद्र को लेकर सहमति भी बनी
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 से 15 जुलाई के दौरान अपने दुबई प्रवास के दौरान विभिन्न व्यापारिक बैठकों और निवेश संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए. दौरे के समापन पर मुख्यमंत्री ने दुबई से एक विशेष संदेश जारी कर इस यात्रा को “विकास यात्रा की एक मजबूत नींव” बताया.
‘पीएम मोदी ने दुबई के सामर्थ्य को पहचाना’
दुबई दौरे के समापन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे दुबई प्रवास के दौरान अनेक व्यापारिक बैठकों का आयोजन हुआ. मैं यहां के निवेशकों, भारतीय समुदाय के नागरिकों, सरकार के अधिकारियों और भारत के महावाणिज्य दूत का हृदय से धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुबई की सामर्थ्य को पहचाना है और 2015 से ही उन्होंने इस शहर को वैश्विक व्यापार का प्रवेश द्वार बनाने की दिशा में कार्य किया है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने दुबई के माध्यम से विश्व में व्यापार के एक नए द्वार को खोलने का कार्य किया है.
Madhya Pradesh Global Dialogue 2025 के अंतर्गत UAE की यात्रा ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुई। इस यात्रा ने मध्यप्रदेश में निवेश और व्यापारिक सहयोग के लिए नए युग का सूत्रपात किया है।
भारतीय संस्कृति की झलक, आप सभी की आत्मीयता और स्नेह मेरे स्मृति पटल पर सदैव अंकित रहेंगे।
आप… pic.twitter.com/OuerFB84Lg
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 15, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से इस ‘विकास यात्रा’ को इस भावना के साथ डिज़ाइन किया गया है कि यह राज्य के आर्थिक विकास और वैश्विक साझेदारियों के लिए एक मजबूत आधार बने.
वैश्विक व्यापार केंद्र को लेकर बनी सहमति
मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान दुबई स्थित डीपी वर्ल्ड, जाएफजा (जेबेल अली फ्री जोन), भारतीय उद्यमियों और निवेशकों के साथ कई रणनीतिक बैठकों का आयोजन हुआ, जिसमें भारत मार्ट जैसे महत्वाकांक्षी वैश्विक व्यापार केंद्र को लेकर सहमति भी बनी.
ये भी पढ़ें: CG News: सब इंजीनियर एग्जाम में नकल करने वाले ने यूट्यूब से सीखा था चीटिंग का फॉर्मूला, व्यापमं ने अब बदल दिए परीक्षा के नियम
मैड्रिड बिजनेस फोरम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 से 19 जुलाई 2025 तक स्पेन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. स्पेन प्रवास के दौरान वे मैड्रिड में आयोजित “इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश” बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे और उद्योग, पर्यटन, खेल, संस्कृति तथा फिल्म निर्माण से जुड़े विषयों पर उच्चस्तरीय बैठकों में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री दुबई से रवाना होकर देर रात स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचेंगे.