CM Mohan Yadav TT Nagar Bhopal: सीएम मोहन यादव रात में बिना काफिले के अचानक पहुंचे टीटी नगर, ठेले से खरीदे फल
हाइलाइट्स
-
बिना काफिले के टीटी नगर पहुंचे सीएम मोहन यादव
-
टीटी नगर में ठेले वाले से खरीदे फल
-
ठेले वालों से सीएम ने व्यवसाय को लेकर की बातचीत
CM Mohan Yadav TT Nagar Bhopal: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार रात को अचानक बिना काफिले के टीटी नगर पहुंच गए। वे सिर्फ 2 वाहनों के साथ टीटी नगर पहुंचे थे। सीएम मोहन यादव ने ठेले वालों से फल खरीदे।
सीएम मोहन यादव ने फल विक्रेताओं से की बातचीत
MP के सीएम मोहन यादव ने फल के ठेले वालों से उनके व्यवसाय के बारे में बातचीत की। सीएम ने दूसरे नागरिकों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट रुककर फल खरीदने के बाद लौट गए।

सीएम मोहन यादव ने किया ऑनलाइन पेमेंट


ठेले से फल खरीदने के बाद सीएम मोहन यादव ने अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन करके पेमेंट किया।
ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी सीएम मोहन की गाड़ी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ड्राइवर को ट्रैफिक की रेड लाइट पर रुकने के लिए कहा। सीएम की गाड़ी सामान्य नागरिकों की तरह रेड सिग्नल पर रुकी और सिग्नल ग्रीन होने के बाद ही आगे बढ़ी।
सीएम मोहन यादव ने फल विक्रेताओं से की बातचीत